अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

कनाडा की यूनिवर्सिटी में पढ़ाया जाएगा दिलजीत दोसांझ पर कोर्स, इससे पहले भी किताबों में पढ़ाई जा चुकी हैं इन सितारों की कहानियां

पंजाबी सिंगर और अभिनेता दिलजीत दोसांझ अब एक यूनिवर्सिटी के कोर्स का हिस्सा बन गए हैं। टोरंटो की टोरंटो मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी (TMU) के द क्रिएटिव स्कूल में दिलजीत पर आधारित एक कोर्स शुरू किया जाएगा। इस बात की घोषणा हाल ही में टोरंटो में हुए NXNE बिलबोर्ड समिट के दौरान की गई।

इस समिट में संगीत और मीडिया इंडस्ट्री के दिग्गजों ने हिस्सा लिया और वहीं बताया गया कि दिलजीत के कार्य और उनके वैश्विक प्रभाव को शिक्षा से जोड़ा जाएगा। कोर्स में उनके संगीत, सिनेमा और सांस्कृतिक योगदान के साथ-साथ प्रवासी डायस्पोरा में उनकी भूमिका और पहचान पर भी फोकस किया जाएगा।

दिलजीत का वैश्विक प्रभाव बना कारण

कोर्स का मकसद सिर्फ दिलजीत के करियर को दिखाना नहीं है, बल्कि यह समझना भी है कि कैसे एक पंजाबी आर्टिस्ट ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर अपनी पहचान बनाई। खासकर पश्चिमी देशों में रहने वाले पंजाबी और भारतीय मूल के लोगों के बीच दिलजीत की लोकप्रियता को अकादमिक नजरिए से देखा जाएगा। यह कोर्स भारत और कनाडा के सांस्कृतिक रिश्तों पर भी रोशनी डालेगा।

प्रियंका चोपड़ा से रजनीकांत तक, पहले भी इन सेलिब्रिटीज का नाम हो चुका है दर्ज

यह पहली बार नहीं है जब किसी भारतीय सेलिब्रिटी की जिंदगी शिक्षा का हिस्सा बनी हो। इससे पहले कई दिग्गज कलाकारों और समाजसेवियों को स्कूल की किताबों में शामिल किया जा चुका है।

प्रियंका चोपड़ा की कहानी CBSE की कक्षा 5 की ‘रूविंग फैमिलीज, शिफ्टिंग होम्स’ नामक पर्यावरण अध्ययन की किताब में पढ़ाई जाती है। इसमें उनके सेना परिवार के कारण अलग-अलग जगहों पर रहने के अनुभव बताए गए हैं।

पलक मुच्छल पर भी पाठ शामिल किया गया है जो सीबीएसई और महाराष्ट्र बोर्ड की किताबों में है। इसमें उनके समाज सेवा के कार्यों, खासतौर पर बच्चों की बीमारियों के इलाज के लिए फंड जुटाने की कहानी है।

रजनीकांत की कहानी CBSE की कक्षा 6 की किताब में ‘बस कंडक्टर से फिल्म स्टार तक’ नामक पाठ के रूप में पढ़ाई जाती है। इसमें उनके संघर्ष और सफलता की प्रेरक कहानी है।

वहीं, डॉ. राजकुमार की जीवनी कर्नाटक की कक्षा 5 की किताबों में पढ़ाई जाती है, जिसमें उनके प्रारंभिक जीवन से लेकर चार दशक लंबे करियर की झलक मिलती है।

 

 

संबंधित खबरें...

Back to top button