Naresh Bhagoria
11 Dec 2025
जबलपुर। सिहोरा तहसील के खितौला थाना क्षेत्र के बारीबहु स्टेडियम के पास गुरुवार दोपहर एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। गोली लगने से धर्मेंद्र सिंह ठाकुर उर्फ चिंटू (उम्र लगभग 50 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सिहोरा व खितौला की पुलिस टीम, एसडीओपी सहित, भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, दोपहर करीब 12 बजे के बाद बारीबहु स्टेडियम के पास अचानक गोली चलने की आवाज़ सुनाई दी। लोग जब मौके पर पहुंचे तो धर्मेंद्र सिंह खून से लथपथ जमीन पर गिरा हुआ था। बताया जा रहा है कि गोली नज़दीक से दागी गई है, जिससे उसे बचाने का कोई मौका नहीं मिल सका। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला व्यक्ति मोटरसाइकिल से आया था और वारदात के बाद उसी वाहन से बड़ी तेजी से फरार हो गया। हालांकि, पुलिस ने इन बयानों की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।
घटना के कुछ मिनटों में ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास के दुकानदार और राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। मृतक के जानने वालों में चीख-पुकार मच गई और माहौल गमगीन हो गया। पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित कर क्षेत्र को सील कर दिया है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार धर्मेंद्र सिंह ठाकुर उर्फ चिंटू इलाके में जाना-पहचाना नाम था। वह रेत कारोबारी था। शुरुआती जानकारी में पता चला है कि उसका कुछ लोगों से विवाद चल रहा था, लेकिन पुलिस ने इस बारे में अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना व्यक्तिगत रंजिश का परिणाम है या किसी अन्य आपराधिक एंगल से जुड़ी हुई है।
मामले में आरोपी तक पहुंचने और हत्या का कारण पता करने के लिए पुलिस ने टीम बनाई हैं। एसडीओपी आकांक्षा उपाध्याय कहना है कि 'प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट है कि युवक को नजदीक से गोली मारी गई है। हम सभी संभावित एंगल पर जांच कर रहे हैं। आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की गई हैं।'