
ग्वालियर। बुधवार को ग्वालियर के सागर ताल रोड स्थित एक सरकारी मल्टी में दर्दनाक हादसा हो गया, जहां छठी मंजिल से गिरकर 4 साल की बच्ची की मौत हो गई। हादसा सुबह करीब 7:30 बजे हुआ, जब बच्ची खेलते हुए खिड़की के पास पहुंच गई और नीचे गिर गई। परिजन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी।
बुआ के घर ठहरे थे परिजन, सुबह लौटने की थी तैयारी
मृत बच्ची की पहचान मनु तोमर के रूप में हुई है, जो भिंड जिले के गोहद तहसील के चिमथा गांव की रहने वाली थी। उसके माता-पिता उसे हर महीने डॉक्टर को दिखाने ग्वालियर लाते थे। इस बार भी वे मंगलवार को ग्वालियर आए थे और अपनी रिश्तेदार कल्पना सिकरवार के फ्लैट नंबर 602 (छठी मंजिल) पर ठहरे थे। बुधवार सुबह चेकअप के बाद वे गांव लौटने वाले थे।
खिड़की तक पहुंचते ही हुआ हादसा
पुलिस के मुताबिक, घटना के समय बच्ची अपने माता-पिता के साथ कमरे में ही थी और बेड पर खेल रही थी। खेलते हुए वह खिड़की तक पहुंच गई और अचानक नीचे गिर गई। परिजनों ने गिरने की आवाज सुनी और दौड़कर नीचे पहुंचे। बच्ची को तत्काल पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अकड़ने की शिकायत थी, नियमित होता था इलाज
बच्ची को जन्म से ही शरीर में अकड़न की शिकायत थी। परिजन हर महीने उसे चेकअप के लिए ग्वालियर लाते थे। इस बार भी उसी उद्देश्य से वे आए थे। दुखद यह है कि डॉक्टर से मिलने और इलाज के बाद घर लौटने से पहले ही यह हादसा हो गया।
पुलिस ने शुरू की जांच, परिजन शव लेकर गांव रवाना
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक परिजन बच्ची के शव को लेकर अपने गांव रवाना हो चुके थे। फिलहाल पुलिस इस दुखद घटना की जांच कर रही है और मल्टी की खिड़कियों की सुरक्षा व्यवस्था की भी समीक्षा की जा रही है।