अंतर्राष्ट्रीयताजा खबर

ट्रंप की हत्या की साजिश रचने वाला 17 वर्षीय किशोर गिरफ्तार, माता-पिता की हत्या कर भागा था आरोपी, नाजी समर्थक दस्तावेज भी बरामद

अमेरिका के विस्कॉन्सिन राज्य से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 17 वर्षीय हाई स्कूल छात्र निकिता कैसाप पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की हत्या की साजिश रचने का गंभीर आरोप लगा है। यही नहीं, इस साजिश को अंजाम देने की राह में बाधा बनने पर उसने अपनी मां और सौतेले पिता की भी बेरहमी से हत्या कर दी।

मृत माता-पिता के साथ कई हफ्ते बिताए

स्थानीय पुलिस के अनुसार, निकिता ने अपनी मां तातियाना कैसाप (35 वर्ष) और सौतेले पिता डोनाल्ड मेयर (51 वर्ष) की हत्या 11 फरवरी को की थी। लेकिन दोनों के सड़े-गले शव 28 फरवरी को वॉकेश काउंटी में उनके घर से बरामद हुए। शवों की पहचान उनके दांतों के नमूने के जरिए करनी पड़ी, क्योंकि शव बहुत अधिक सड़ चुका था।

नाजी विचारधारा से जुड़ा

पुलिस जांच में पता चला कि निकिता के पास ‘द ऑर्डर ऑफ नाइन एंजल्स’ से जुड़े दस्तावेज और डिजिटल सामग्री मिली है। यह समूह नव-नाजी और नस्लीय रूप से प्रेरित चरमपंथी विचारों के लिए जाना जाता है। निकिता ने अपने फोन पर ऐसे संदेश और दस्तावेज भेजे थे, जिनमें ट्रंप की हत्या और अमेरिकी सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया गया था।

हत्या के बाद निकिता घर से 14,000 अमेरिकी डॉलर, परिवार का पासपोर्ट और पालतू कुत्ता लेकर फरार हो गया था। अधिकारियों का मानना है कि वह खुद को अमेरिका में क्रांति का जनक मानता था और देश में एक बड़े बदलाव की योजना बना रहा था।

7 मई को अगली सुनवाई

निकिता पर कुल 9 गंभीर आरोप लगाए गए हैं, जिनमें हत्या, शव छिपाना, चोरी और सरकार के खिलाफ षड्यंत्र रचना शामिल हैं। उसे 9 अप्रैल को अदालत में पेश किया गया, जहां 1 मिलियन डॉलर (लगभग 8.6 करोड़ रुपए) के बॉन्ड पर हिरासत में रखा गया। अगली सुनवाई 7 मई को होनी है, जिसमें आरोप तय किए जाएंगे।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button