ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

126 साल पुरानी विरासत बनी हेरिटेज होटल, ठहरेंगे GIS के मेहमान, सीएम मोहन यादव ने किया उद्घाटन

भोपाल की ऐतिहासिक और करीब 126 साल पुरानी विरासत सदर मंजिल एक हेरिटेज होटल के रूप में बदल चुकी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को इसका उद्घाटन किया। इसके साथ ही इस ऐतिहासिक धरोहर में पहली बार मेहमानों के ठहरने का सिलसिला भी शुरू हो गया। सबसे पहले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (GIS) में शामिल होने वाले मेहमान यहां रुकेंगे। होटल के सभी 22 कमरे पहले ही बुक हो चुके हैं। इसी दिन कलियासोत ग्राउंड पर टेंट सिटी की भी ओपनिंग हुई।

उद्घाटन में शामिल हुए कई दिग्गज

हेरिटेज होटल के उद्घाटन के मौके पर कई बड़े नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ-साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, सांसद आलोक शर्मा, विधायक आतिफ अकील, बीजेपी जिलाध्यक्ष रविंद्र यति, महापौर मालती राय, निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी और प्रदेश पदाधिकारी राहुल कोठारी, आशीष अग्रवाल, नेहा बग्गा सहित अन्य गणमान्य भी इस मौके पर उपस्थित रहे।

सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा-

कार्यक्रम के दौरान सीएम डॉ मोहन यादव ने विरासत को पुराने वैभव में लौटाने की सराहना की। इस दौरान उन्होंने कहा कि सदर मंजिल हेरिटेज बाय एटमॉस्फियर, भोपाल की समृद्ध विरासत और मध्यप्रदेश की गौरवशाली पहचान का प्रतीक है।

सात साल में पूरा हुआ रेनोवेशन

बता दें कि सदर मंजिल का रेनोवेशन सात साल में पूरा हुआ है। इस दौरान इसे न सिर्फ संरक्षित किया गया, बल्कि इसे एक हेरिटेज होटल के रूप में विकसित किया गया, जहां पहली बार मेहमान रुकेंगे। होटल के कमरे ऐतिहासिक और नवाबी दौर की शान-ओ-शौकत को दर्शाते हैं, जिससे ठहरने वाले मेहमान भोपाल के समृद्ध इतिहास से रूबरू हो सकेंगे।

आज से आएंगे खास मेहमान

23, 24 और 25 फरवरी को सदर मंजिल में देश की नामी कंपनियों के डायरेक्टर्स, सीईओ और एमडी ठहरेंगे। जीआईएस के बाद यह होटल आम लोगों के लिए भी खोल दिया जाएगा। हालांकि, होटल के कमरों की दरें और मेन्यू अभी तय नहीं किया गया है।

होटल में मिलेगा शुद्ध शाकाहारी भोजन

सदर मंजिल हेरिटेज होटल में सिर्फ वेज मेन्यू रहेगा। हालांकि, किस तरह का भोजन परोसा जाएगा, इसका फैसला ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बाद लिया जाएगा। जिस कंपनी को होटल का ठेका मिला है, उसने अभी तक कमरों की कीमतें तय नहीं की हैं, लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।

ये भी पढ़ें- आज से MP के दौरे पर PM मोदी : बागेश्वर धाम में कैंसर अस्पताल की रखेंगे आधारशिला, भोपाल में सांसद-विधायकों से करेंगे चर्चा; जानें पूरा शेड्यूल

संबंधित खबरें...

Back to top button