Aakash Waghmare
21 Dec 2025
अजय देवगन की सुपरहिट सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म ‘दृश्यम’ के तीसरे पार्ट का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब यह इंतजार खत्म होने वाला है। मेकर्स ने ‘दृश्यम 3’ की आधिकारिक घोषणा कर दी है और साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। विजय सालगांवकर की कहानी एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने के लिए तैयार है।
फिल्म की घोषणा के साथ मेकर्स ने 1 मिनट 13 सेकंड का एक खास वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में अजय देवगन की आवाज सुनाई देती है, जो सीधे दिल और दिमाग पर असर डालती है। वॉइस ओवर में विजय सालगांवकर अपने परिवार की अहमियत बताते नजर आते हैं।

अजय देवगन की आवाज में डायलॉग सुनाई देता है कि मेरा सच, मेरा सही, सिर्फ मेरी फैमिली है। वीडियो में पिछले दोनों पार्ट्स की झलक दिखाई गई है, जिससे साफ होता है कि विजय आज भी अपने परिवार की रक्षा के लिए दीवार बनकर खड़ा है। कहानी अभी खत्म नहीं हुई है… वीडियो के अंत में विजय सालगांवकर का एक डायलॉग फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया है। कहानी अभी खत्म नहीं हुई है, आखिरी हिस्सा अभी बाकी है। इस लाइन ने साफ कर दिया है कि ‘दृश्यम 3’ इस कहानी का सबसे अहम और निर्णायक हिस्सा होने वाली है।
मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। ‘दृश्यम 3’ 2 अक्टूबर 2026, यानी गांधी जयंती के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह दिन शुक्रवार का है और छुट्टी भी रहती है, ऐसे में फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बड़ा फायदा मिलने की उम्मीद है। फिल्म का निर्देशन एक बार फिर अभिषेक पाठक कर रहे हैं, जिन्होंने ‘दृश्यम 2’ को भी सफल बनाया था।
हालांकि फिल्म की पूरी स्टारकास्ट को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि अजय देवगन के साथ पिछली फिल्मों के कई अहम किरदार दोबारा नजर आ सकते हैं। फैंस के बीच सबसे बड़ा सवाल यह है कि अक्षय खन्ना इस पार्ट में होंगे या नहीं। ‘दृश्यम 2’ में उनका किरदार दर्शकों को काफी पसंद आया था।
माना जा रहा है कि ‘दृश्यम 3’ की कहानी वहीं से आगे बढ़ेगी, जहां दूसरा पार्ट खत्म हुआ था। इस बार कहानी और ज्यादा गहरी, रहस्यमयी और चौंकाने वाली हो सकती है। विजय सालगांवकर के सामने कौन-सी नई चुनौती आएगी, यही इस फिल्म का सबसे बड़ा सस्पेंस है।
गौरतलब है कि ‘दृश्यम’ मूल रूप से मोहनलाल की मलयालम फिल्म है। कुछ समय पहले मोहनलाल ने भी ‘दृश्यम 3’ के मलयालम वर्जन की शूटिंग शुरू कर दी है। खास बात यह है कि मलयालम मेकर्स अपनी फिल्म को हिंदी में भी रिलीज करने की तैयारी में हैं। ऐसे में दर्शकों को एक ही कहानी के दो अलग-अलग वर्जन देखने को मिल सकते हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ कहानी में क्या नए ट्विस्ट लाती है या फिर यह पूरी तरह ओरिजिनल अंदाज में आगे बढ़ेगी।
2015 में आई ‘दृश्यम’ और 2022 में रिलीज हुई ‘दृश्यम 2’ दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थीं। कहानी, अभिनय और सस्पेंस ने दर्शकों को बांधे रखा। अब उम्मीदें ‘दृश्यम 3’ से और भी ज्यादा बढ़ गई हैं।