यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।
बिजावर। क्षेत्र के किसानों को आ रही खाद, बिजली और योजनाओं के लाभ में देरी जैसी समस्याओं को लेकर युवक कांग्रेस बिजावर के कार्यकर्ताओं ने कड़ा विरोध जताया है। कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार ओमप्रकाश अहिरवार को ज्ञापन सौंपकर जल्द समाधान की मांग की है।
इसके साथ ही किसानों को कई सरकारी योजनाओं का लाभ मिलने में हो रही देरी पर भी नाराजगी जताई गई। युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इन समस्याओं को प्रशासन की लापरवाही बताया और जल्द समाधान की मांग की। ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन से मांग की गई कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
Twitter Post
ज्ञापन में उठाए गए मुख्य बिंदु:
भावांतर योजना : कार्यकर्ताओं का आरोप है कि किसानों को अभी तक भावांतर योजना का उचित लाभ नहीं मिल सका है, जिससे उन्हें अपनी उपज का सही मूल्य पाने में कठिनाई हो रही है।
बिजली संकट : खेती के लिए पर्याप्त बिजली न मिलने के कारण सिंचाई और अन्य कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
मनरेगा का नाम बदलना : प्रदर्शनकारियों ने मनरेगा योजना का नाम बदले जाने के प्रयासों का भी कड़ा विरोध किया
खाद की किल्लत : वर्तमान सीजन में खाद की कमी से किसान परेशान हैं, जिसे दूर करने की मांग की गई है।
प्रशासन का आश्वासन: ज्ञापन स्वीकार करते हुए नायब तहसीलदार ओमप्रकाश अहिरवार ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि तहसील स्तर की समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जाएगा और अन्य मांगों को वरिष्ठ अधिकारियों व राज्य सरकार तक पहुंचाया जाएगा।