Shivani Gupta
8 Oct 2025
Mithilesh Yadav
8 Oct 2025
Shivani Gupta
7 Oct 2025
गुवाहाटी। देश के मशहूर सिंगर जुबीन गर्ग की मौत मामले में उनके चचेरे भाई संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया गया है। संदीपन असम पुलिस सर्विस के अधिकारी थे और कामरूप जिले में तैनात थे। गिरफ्तारी के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से DSP पद से सस्पेंड कर दिया गया। पुलिस ने उन्हें 7 दिन की हिरासत में भेजा है। संदीपन अब तक इस मामले में गिरफ्तारी के पांचवां आरोपी बन गए हैं। सिंगर की पत्नी गरिमा ने दावा किया कि, संदीपन ने जुबीन के साथ सिंगापुर जाने की इच्छा जताई थी।
जुबीन की पत्नी गरिमा के अनुसार, संदीपन कभी भी विदेश नहीं गए थे। उन्होंने जुबीन से कहा कि वे उनके साथ सिंगापुर जाना चाहते हैं। जुबीन ने तुरंत ही उन्हें अपने साथ ले जाने के लिए सहमति दे दी। गरिमा ने यह भी बताया कि संदीपन हाल ही में पुलिस फोर्स में शामिल हुए थे और इससे पहले मॉडलिंग और एक्टिंग के क्षेत्र में काम कर चुके थे।
जुबीन की पत्नी ने कहा कि संदीपन ने उनके साथ 3-4 बार मॉडलिंग प्रोजेक्ट किए थे। जुबीन हमेशा नए टैलेंट को बढ़ावा देते थे और चूंकि संदीपन उनका चचेरा भाई था, इसलिए वे हमेशा उसका उत्साह बढ़ाते रहते थे। जुबीन अपने दोस्तों और परिवार के सामने भी अक्सर संदीपन की तारीफ किया करते थे।
जुबीन गर्ग का निधन 19 सितंबर 2025 को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग के दौरान हुआ। वे 20 सितंबर को नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए सिंगापुर गए थे। शुरुआती जांच में दावा किया गया कि, डूबने के कारण उनकी मौत हुई। मामले की जांच के बाद अब हत्या, आपराधिक षड्यंत्र और लापरवाही से मौत का केस दर्ज किया गया।
श्यामकानु महंत – इवेंट ऑर्गनाइजर (1 अक्टूबर)
सिद्धार्थ शर्मा – मैनेजर (1 अक्टूबर)
शेखर ज्योति गोस्वामी – बैंड मेंबर (2 अक्टूबर)
अमृतप्रभा महंत – को-सिंगर (2 अक्टूबर)
संदीपन गर्ग – चचेरे भाई और DSP (8 अक्टूबर)
बैंड मेंबर शेखर ज्योति गोस्वामी ने कहा कि जुबीन को जहर दिया गया और हत्या को हादसा दिखाने की साजिश रची गई। गोस्वामी ने बताया कि 19 सितंबर को सभी याट पर गए थे और मैनेजर के नियंत्रण में याट खतरनाक स्थिति में था। उन्होंने यह भी दावा किया कि, जब जुबीन सांस लेने में दिक्कत में थे, तो मैनेजर ने ‘जाने दो’ कहा। गोस्वामी के अनुसार जुबीन एक ट्रेंड स्विमर थे और डूबने से उनकी मौत संभव नहीं। उन्होंने आरोप लगाया कि, घटना को रिकॉर्ड करने के लिए अमृतप्रभा ने मोबाइल का इस्तेमाल किया।
जन्म: 18 नवंबर 1972, तिनसुकिया, असम
जुबीन ने असमिया, हिंदी, बांग्ला, अंग्रेजी सहित 40 भाषाओं में 38,000 से अधिक गाने गाए।
बॉलीवुड हिट सॉन्ग: ‘या अली’, ‘गैंगस्टर’, ‘दिलरुबा’, ‘कभी ले लिया, कभी…’
असमिया हिट: ‘जाजाबोर मायाबिनी’, ‘मोन जाई’
जुबीन असम के सबसे अधिक वेतन पाने वाले सिंगर थे।