Peoples Reporter
4 Nov 2025
टेक्नोलॉजी डेस्क। Google के स्वामित्व वाले वीडियो प्लेटफॉर्म YouTube ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपनी पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है। 22 जुलाई से YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग करने के लिए न्यूनतम उम्र सीमा 13 से बढ़ाकर 16 साल कर दी गई है। यह फैसला ऑनलाइन बुलिंग और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए लिया गया है।
नए नियमों के तहत अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे अकेले YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग नहीं कर सकेंगे। अगर वे स्ट्रीमिंग करते हैं, तो उनके साथ किसी वयस्क की मौजूदगी जरूरी होगी। यह बदलाव YouTube की चाइल्ड प्रोटेक्शन पॉलिसी को और सख्त बनाने के उद्देश्य से किया गया है।
YouTube की टीम ने X पर एक पोस्ट कर बताया कि यह नई नीति 22 जुलाई से लागू होगी। अगर किसी लाइव स्ट्रीम में 13 से 15 साल का टीनएजर अकेला नजर आता है, तो उस स्ट्रीम का चैट फीचर तुरंत बंद कर दिया जाएगा। जरूरत पड़ने पर चैनल को अस्थाई रूप से सस्पेंड किया जा सकता है।

YouTube का कहना है कि यह कदम बच्चों को साइबर बुलिंग, उत्पीड़न और अनुचित कमेंट्स से बचाने के लिए जरूरी है। हालांकि इस बदलाव से कुछ टीनएजर्स प्रभावित हो सकते हैं, लेकिन बच्चों की सुरक्षा कंपनी की पहली प्राथमिकता है। नई पॉलिसी के तहत स्ट्रीमिंग करने वाले यंग यूजर्स को कई सख्त दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा। उनके लिए वयस्क की निगरानी अनिवार्य की गई है ताकि डिजिटल स्पेस को और सुरक्षित बनाया जा सके।