
जिस तरह दर्शकों को सुपरहिट फिल्म ‘बाहुबली’ के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार था, उसी तरह की बेसब्री एक बार फिर से फैंस के बीच में देखी जा सकती हैं। एक्टर यश की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘केजीएफ’ चैप्टर 1 की सक्सेस के बाद दर्शकों को इसके दूसरे पार्ट यानी केजीएफ 2 का इतंजार है। फिल्म के कई सारे पोस्टर्स भी रिलीज किए जा चुके हैं।
इस दिन रिलीज होगा केजीएफ 2 का ट्रेलर
मेकर्स ने ऐलान किया है कि 27 मार्च शाम 6 बजकर 40 मिनट पर केजीएफ 2 (KGF Chapter 2) का ट्रेलर रिलीज किया जाएगा। इस घोषणा के साथ फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया गया है जिसमें यश का लुक काफी दमदार है। इसके साथ कैप्शन में लिखा है- “तूफान से पहले हमेशा एक गड़गड़ाहट होती है! #KGFChapter2 का ट्रेलर 27 मार्च को शाम 6.40 पर आएगा। #KGFTrailerOnMar27।”
There is always a thunder before the storm ⚡#KGFChapter2 Trailer on March 27th at 6:40 pm.
Stay Tuned: https://t.co/QxtFZcv8dy@Thenameisyash @prashanth_neel@VKiragandur @hombalefilms @HombaleGroup @duttsanjay @TandonRaveena @SrinidhiShetty7
#KGF2TrailerOnMar27 pic.twitter.com/4TBuGaaUKh— Hombale Films (@hombalefilms) March 3, 2022
इस दिन सिनेमाघरों में मचाएगी धमाल
कन्नड़ भाषा में बनी इस फिल्म को हिंदी, तेलुगू तमिल और मलयालम भाषा में डब किया गया है। केजीएफ 2 इसी साल 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के सेटेलाइट राइट्स जी तमिल, जी तेलुगू, जी केरलम और जी कन्नड़ ने खरीदे हैं।
ये भी पढ़ें- सामने आई रणवीर सिंह स्टारर ‘जयेशभाई जोरदार’ की रिलीज डेट, इस दिन सिनेमाघरों में धमाल मचाएगी फिल्म
पहली बार स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे यश और संजय दत्त
फिल्म के पहले भाग की तरह इसमें भी यश और श्रीनिधी शेट्टी लीड रोल में दिखेंगे। फिल्म में यश और संजय दत्त एक साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देने वाले हैं। इनके अलावा खूबसूरत एक्ट्रेस रवीना टंडन भी उनके साथ हैं। केजीएफ चैप्टर 2 विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित और प्रशांत नील द्वारा निर्देशित है।