
इंदौर। शहर के रावजी बाजार थाना में शनिवार सुबह एक महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जबरन कॉलोनी में रहने वाले लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि कॉलोनी में एक घर के अंदर महिला का शव पड़ा हुआ है। घर के अंदर काफी खून भी फैला हुआ है।
जानकारी मिलते ही जब पुलिस मौके पर पहुंची तो महिला के गले में घाव मिला। किसी के द्वारा कैंची मारकर इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। वहीं एक संदेही को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया है।
गले में कैंची मारकर की हत्या
एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने बताया कि शनिवार सुबह जबरन कॉलोनी स्थित एक शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस और आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां पर एक 30 वर्षीय महिला का शव घर के अंदर पड़ा हुआ था। महिला का काफी खून बह चुका था। महिला के गले में कैंची मारकर हत्या की बात सामने आ रही है। पुलिस द्वारा इलाके में छानबीन की जा रही है। देखें वीडियो…
इंदौर : #रावजी_बाजार में महिला की कैंची मारकर #हत्या, कुछ दिन पहले ही इलाके में रहने आई थी, #जबरन_कॉलोनी की घटना, जांच में जुटी #पुलिस, देखें VIDEO || #IndorePolice #Womanmurdered #RaojiMarket #incident #PeoplesUpdate pic.twitter.com/Lr1Tmwu9pH
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 9, 2023
कुछ दिन पहले ही रहने आई थी महिला
बताया जा रहा है कि महिला कुछ दिनों पहले ही इलाके में रहने आई थी। महिला की अन्य जानकारी जुटा जा रही। पुलिस ने एक संदेही को भी हिरासत में लिया है।
(इनपुट – हेमंत नागले)
ये भी पढ़ें- इंदौर : क्षिप्रा में एक दुकान में रखे 8 गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट, मालिक और नौकर झुलसे; दुकान की छत टूटी, देखें VIDEO
2 Comments