इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : क्षिप्रा में एक दुकान में रखे 8 गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट, मालिक और नौकर झुलसे; दुकान की छत टूटी, देखें VIDEO

इंदौर। देवास के क्षिप्रा में एक दुकान में रखे 8 गैस सिलेंडरों में ब्लास्ट हो गया। धमाके में दो लोग घायल हुए हैं। जानकरी मिलने के बाद दमकल और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे गए। धमाके में दुकान की छत टूटने की खबर भी सामने आई है। घटना के बाद आसपास का इलका खाली करवाया गया। सूत्रों की मानें तो अवैध तरीके से री-फीलिंग के दौरान यह हादसा होना बताया गया।

गैस सिलेंडर फटने के कारण हुआ धमाका

क्षिप्रा थाना प्रभारी जीएस महोबिया ने बताया कि दुकान का मालिक मनीष और नौकर विशाल पटेल निवासी देवास घायल हुआ है। वहीं, दूसरी ओर दुकान पूरी तरह जल गई। आग में झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के अनुसार, दोपहर 3:00 बजे करीब बरलाई में मनीष पाटिल निवासी लोहार पिपलिया देवास की बर्तन दुकान में अचानक जोरदार धमाका हुआ और आग लग गई। बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर फटने के कारण यह धमाका हुआ था। लोहार पिपल्या का रहने वाला मनीष पटेल छोटे चूल्हे और बर्तन बेचता है। वह घरेलू गैस के छोटे सिलेंडर भी बेचता है और उनकी री-फीलिंग भी करता है। री-फीलिंग के दौरान ही हादसा हुआ। मनीष और विशाल नवलिया घायल हुए हैं। फिलहाल, पूरे मामले की जांच की जा रही है।

दुकान में होता है सिलेंडर पर री-फीलिंग का काम

जिला प्रसाशन के अनुसार, इंदौर के पास क्षिप्रा जो कि देवास जिले के अंतर्गत आता है, उसमें एक दुकान में गैस सिलेंडर रखे हुए थे। यहां अवैध रूप से बड़े सिलेंडर से छोटे सिलेंडर में री-फीलिंग होती थी। इससे पहले कई बार खाद्य विभाग द्वारा दुकानों पर कार्रवाई कर चुका है। लेकिन, इस तरह से अवैध भण्डारण और अवैध री-फीलिंग को लेकर जिला प्रसाशन फिर कार्रवाई करवाएगा। इलाके के कई लोगों द्वारा बताया कि कई वर्षों से क्षिप्रा में अवैध तरीके से गैस री-फीलिंग का काम चल रहा है। लेकिन, जिला प्रसाशन द्वारा जब भी कार्रवाई की जाती है जिसके बाद दुकान संचालक फिर से वही काम इलाके में शुरू कर देते हैं।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- VIDEO : साले को शराब पार्टी देने के लिए जीजा ने रची लूट की साजिश, राह चलती महिला से लूटे पैसे… फिर की जमकर पार्टी; दोनों आरोपी गिरफ्तार

संबंधित खबरें...

Back to top button