Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

WhatsApp New Update :अपनी बोरिंग चैट्स को बनाएं स्मार्ट और मजेदार, WhatsApp लाया नया Writing Help फीचर

WhatsApp का नया Writing Help फीचर आपकी चैटिंग को एकदम बदलने वाला है। अब बोरिंग मैसेज भी स्मार्ट और मजेदार दिखेंगे। चैट बॉक्स में पेंसिल का आइकन दिखाई देगा, जिस पर टैप करते ही AI टूल एक्टिव हो जाएगा। ये आपकी राइटिंग को बेहतर बनाएगा और चैटिंग को और भी दिलचस्प।
whatsapp
AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    आज के डिजिटल दौर में चैटिंग हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गई है। अक्सर हम जल्दी-जल्दी में ऐसे मैसेज टाइप कर देते हैं जो सीधे-साधे या बोरिंग लगते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। WhatsApp का नया Writing Help फीचर आपकी चैट को न सिर्फ स्मार्ट बल्कि मजेदार और स्टाइलिश भी बना देगा।

    क्या है Writing Help फीचर?

    यह एक नया WhatsApp AI फीचर है जो आपके लिखे हुए मैसेज को तुरंत बेहतर और आकर्षक बना देता है। यानी आप एक साधारण वाक्य लिखेंगे और यह उसे कई अलग-अलग तरीकों से बदलकर आपके सामने पेश करेगा।

    कैसे करेगा काम?

    जब आप WhatsApp पर कोई मैसेज टाइप करेंगे तो चैट बॉक्स में पेंसिल का आइकन दिखाई देगा। इस आइकन पर टैप करते ही Writing Help एक्टिव हो जाएगा। इसके बाद AI आपके मैसेज को क्रिएटिव, मजाकिया और प्रोफेशनल अंदाज में बदल देगा। आप चाहें तो इन सुझाए गए वर्जन में से कोई भी चुनकर तुरंत भेज सकते हैं।

    चैटिंग होगी और आसान

    Writing Help फीचर की मदद से अब आपको यह सोचने की जरूरत नहीं होगी कि मैसेज किस अंदाज में लिखें। अगर दोस्तों से मस्ती करनी है तो आप मजाकिया टोन चुन सकते हैं। अगर किसी औपचारिक बातचीत में हैं तो प्रोफेशनल स्टाइल अपना सकते हैं। यानी अब चैटिंग का हर मूड सिर्फ एक टैप दूर होगा।

    प्राइवेसी की पूरी गारंटी

    इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत है कि यह आपकी प्राइवेसी से कोई समझौता नहीं करता। आपके सभी मैसेज पूरी तरह से एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड रहेंगे। मतलब जो आप लिखते हैं और जो सामने वाला पढ़ता है, उसके बीच कोई और नहीं देख पाएगा। इसलिए Writing Help इस्तेमाल करते समय आपकी सुरक्षा और गोपनीयता पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।

    अभी कहां उपलब्ध है?

    फिलहाल यह फीचर सिर्फ इंग्लिश भाषा में और कुछ चुनिंदा देशों में शुरू किया गया है। लेकिन कंपनी का कहना है कि इसे जल्द ही बाकी भाषाओं और देशों में भी रोल आउट किया जाएगा। यानी भविष्य में यह सुविधा हिंदी समेत कई भाषाओं में उपलब्ध हो जाएगी।

    Whatsapp writing helpWhatsapp tips and tricksWhatsapp updateImprove chat
    Peoples Reporter
    By Peoples Reporter
    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts