Peoples Reporter
18 Oct 2025
आज के डिजिटल दौर में चैटिंग हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गई है। अक्सर हम जल्दी-जल्दी में ऐसे मैसेज टाइप कर देते हैं जो सीधे-साधे या बोरिंग लगते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। WhatsApp का नया Writing Help फीचर आपकी चैट को न सिर्फ स्मार्ट बल्कि मजेदार और स्टाइलिश भी बना देगा।
यह एक नया WhatsApp AI फीचर है जो आपके लिखे हुए मैसेज को तुरंत बेहतर और आकर्षक बना देता है। यानी आप एक साधारण वाक्य लिखेंगे और यह उसे कई अलग-अलग तरीकों से बदलकर आपके सामने पेश करेगा।
जब आप WhatsApp पर कोई मैसेज टाइप करेंगे तो चैट बॉक्स में पेंसिल का आइकन दिखाई देगा। इस आइकन पर टैप करते ही Writing Help एक्टिव हो जाएगा। इसके बाद AI आपके मैसेज को क्रिएटिव, मजाकिया और प्रोफेशनल अंदाज में बदल देगा। आप चाहें तो इन सुझाए गए वर्जन में से कोई भी चुनकर तुरंत भेज सकते हैं।
Writing Help फीचर की मदद से अब आपको यह सोचने की जरूरत नहीं होगी कि मैसेज किस अंदाज में लिखें। अगर दोस्तों से मस्ती करनी है तो आप मजाकिया टोन चुन सकते हैं। अगर किसी औपचारिक बातचीत में हैं तो प्रोफेशनल स्टाइल अपना सकते हैं। यानी अब चैटिंग का हर मूड सिर्फ एक टैप दूर होगा।
इस फीचर की सबसे बड़ी खासियत है कि यह आपकी प्राइवेसी से कोई समझौता नहीं करता। आपके सभी मैसेज पूरी तरह से एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड रहेंगे। मतलब जो आप लिखते हैं और जो सामने वाला पढ़ता है, उसके बीच कोई और नहीं देख पाएगा। इसलिए Writing Help इस्तेमाल करते समय आपकी सुरक्षा और गोपनीयता पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।
फिलहाल यह फीचर सिर्फ इंग्लिश भाषा में और कुछ चुनिंदा देशों में शुरू किया गया है। लेकिन कंपनी का कहना है कि इसे जल्द ही बाकी भाषाओं और देशों में भी रोल आउट किया जाएगा। यानी भविष्य में यह सुविधा हिंदी समेत कई भाषाओं में उपलब्ध हो जाएगी।