
सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। राजस्थान समेत देशभर में 20 हजार से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है। बता दें कि 10वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार सितंबर तक अप्लाई कर सकते हैं।
7 डिपार्टमेंट्स में निकली वैकेंसी
- बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) : 1312
- LIC : 80
- रेलवे : 102
- हाईकोर्ट : 759
- सेंट्रल बैंक : 45
- SSC : 189
- पेप्सिको इंडिया : 18,533
BSF में 1312 पदों पर निकली भर्ती
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) में जाने का सपना देख रहे युवाओं के हेड कॉन्स्टेबल बनने का शानदार मौका है। BSF ने 1312 पदों के लिए भर्ती निकली है। ऐसे उम्मीदवार जो 10वीं-12वीं और आईटीआई कर चुके हैं। वो BSF की ऑफिशियल वेबसाइट bsf.gov.in पर जाकर 19 सितंबर तक अप्लाई कर सकते है। उम्मीदवारों के सिलेक्शन रिटन टेस्ट फिजिकल टेस्ट के आधार पर होगा।
योग्यता
- रेडियो ऑपरेटर (RO) के लिए 10वीं/12वीं
- रेडियो मैकेनिक (RM) के लिए 10वीं/12वीं/आईटीआई
उम्र सीमा
- जनरल उम्मीदवार के लिए 18 से 25 वर्ष।
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए नियमानुसार छूट मिलेगी।
वेतन
BSF के 1312 पदों पर सिलेक्ट हो जाने के बाद उम्मीदवार को 7वें वेतनमान 25500-81100 रुपए लेवल-4 के आधार पर सैलरी मिलेगी। इसके तहत इनहैंड सैलरी 45,800 रुपए मिलेगी।
सिलेक्शन प्रोसेस
- लिखित परीक्षा
- फीजिकल टेस्ट
- मेडिकल टेस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
LIC में 80 पदों पर निकली भर्ती
भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने हाउसिंग शाखा में असिस्टेंट और असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती निकली हैं। जिसके लिए उम्मीदवार LIC की वेबसाइट lichousing.com पर जाकर 25 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन टेस्ट के साथ मेरिट के आधार पर किया जाएगा।
उम्र सीमा
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए सहायक प्रबंधक के पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। जबकि, सहायक पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 से 28 साल होनी चाहिए।
वेतन
सहायक के पद पर सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को 33 हजार 960 रुपए जबकि सहायक प्रबंधक के पद पर सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को 80 हजार रुपए सैलरी दी जाएगी।
योग्यता
80 पदों पर निकली भर्ती प्रकिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का किसी भी विषय से ग्रेजुएट होना आवश्यक है।
ऐसे होगा सिलेक्शन
80 पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में उम्मीदवारों का सिलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। ऑनलाइन परीक्षा का समय 120 मिनट की होगी। जिसमें 200 सवाल पूछे जाएंगे। जो सम्भवता सितम्बर लास्ट या अक्टूबर के पहले सप्ताह में आयोजित होगी।
रेलवे में 102 पदों पर निकली भर्ती
भारतीय रेलवे में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने जेई, टेक्नीशियन समेत अलग-अलग कैटेगरी के 102 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाकर 15 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रेलवे द्वारा निकली गई भर्ती में उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम और मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
कैटेगरी वाइस वैकेंसी डिटेल्स
- जेई – 52 पद
- टेक्नीशियन – 35 पद
- अन्य कैटेगरी के लिए – 15 पद
वेतन
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने 19,000 रुपए से लेकर 44,900 रुपए सैलरी दी जाएगा।
योग्यता
भर्ती परीक्षा में 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं।
उम्र सीमा
102 पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने आए उम्मीदवार की उम्र 18 से 42 साल के बीच होनी चाहिए।
सिलेक्शन प्रोसेस
उम्मीदवारों का सिलेक्शन रिटन एग्जाम और मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन
- उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट wcr.indianrailways.gov.in पर जाएं।
- होमपेज पर, 02/2022 GDCE – JE, Technician, & Miscellaneous Category Posts लिंक देखें।
- फॉर्म भरें, आयु प्रमाण और एक फोटो अपलोड करें।
- इसे सबमिट करें और आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें।
हाईकोर्ट में 759 पदों पर निकली भर्ती
पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में क्लर्क के 759 खाली पदों पर भर्ती निकली है। बता दें कि ये भर्ती सोसायटी फॉर सेंट्रलाइज्ड रिक्रूटमेंट ऑफ स्टाफ इन सबऑर्डिनेट कोर्ट्स (SSSC) के जरिए होगी। इन पदों के लिए आवेदन एसएसएससी की वेबसाइट sssc.gov.in पर जाकर करना होगा।
योग्यता
क्लर्क पद के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से साइंस या आर्ट्स में ग्रेजुएट होना चाहिए। उम्मीदवार को कंप्यूटर की नॉलेज होनी चाहिए।
उम्र सीमा
भर्ती विज्ञापन के अनुसार, क्लर्क पद के लिए 18 से 37 साल के व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग के लिए 825 रुपए और एससी/बीसी/ईएसएम/ओबीसी उम्मीदवार को मात्र 525 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं पंजाब के दिव्यांगों को 625 रुपए जमा कराने होंगे।
सेंट्रल बैंक में 45 पदों पर निकली भर्ती
सेंट्रल बैंक होम फाइनेंस लिमिटेड (CBHFL) ने ऑफिसर, सीनियर ऑफिसर और जूनियर मैनेजर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवार 18 अगस्त तक आईबीपीएस पोर्टल ibps.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। CBHFL में 22 अधिकारी, 16 सीनियर ऑफिसर और 7 जूनियर मैनेजर सहित कुल 45 पद भरे जाने हैं।
योग्यता
उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन, कंप्यूटर एप्लीकेशन का नॉलेज होना चाहिए।
उम्र सीमा
30 जून, 2022 तक 21-30 वर्ष
वेतन
30,000 – 60,000/- रुपये प्रति माह
सिलेक्शन प्रोसेस
- ऑनलाइन टेस्ट
- इंटरव्यू
आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग : 1000 रुपए
आरक्षित श्रेणी : 300 रुपए
आवेदन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- योग्यता प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- पैन कार्ड
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- जन्म प्रमाण पत्र
- रोजगार कार्यालय का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
ऐसे करें आवेदन
- आईबीपीएस पोर्टल ibps.in पर क्लिक करें।
- सीबीएचएफएल भर्ती के लिए आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- रजिस्टर करके आवेदन करें।
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करके शुल्क का भुगतान करें।
- आवेदन जमा करें। फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर रख लें।
SSC में 189 पदों पर निकली भर्ती
इंडियन आर्मी ने शॉर्ट सर्विस कमिशन (SSC) में ऑफिसर्स के पदों पर बंपर भर्ती निकली है। जिसके तहत SSC 60th पुरुष और SSC 31st वुमेन के 189 टेक्निकल पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 175 पदों पर पुरुष और 14 पदों पर महिला उम्मीदवार का सिलेक्शन किया जाएगा। उम्मीदवार SSC की ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर 24 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
वैकेंसी डिटेल्स
सिविल इंजीनियरिंग (कंस्ट्रक्शन) – 49 पद
- कम्प्यूटर साइंस – 42 पद
- इलेक्ट्रिकल व इलेक्ट्रॉनिक्स विंग – 17 पद
- इलेक्ट्रानिक्स इंजीनियरिंग – 26 पद
- मैकेनिकल व ऑटोमोबाइल – 32 पद
- रीमोट सेंसिंग/प्लास्टिक टेक – 9 पद
योग्यता
जिन भी उम्मीदवार ने इंजीनियरिंग के क्षेत्रों में डिग्री कोर्स किया है, या फिर फाइनल ईयर में पढ़ रहे हैं वो सभी 189 पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं।
वेतन
भर्ती प्रक्रिया में सिलेक्ट होने पर उम्मीदवार को हर महीने पे-लेवल-10 के तहत 56,100 रुपए से लेकर 1 लाख 77,500 रुपए सैलरी दी जाएगी। वहीं, उम्मीदवार को ट्रेनिंग के दौरान हर महीने 56,100 रुपए स्टाइपेंड दिया जाएगा।
उम्र सीमा
189 पदों पर निकली भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने आए उम्मीदवार की उम्र 1 अप्रैल 2023 तक 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
- सेना की ऑफिशियल वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर ‘Officer Entry Appln/Login’ लिंक पर क्लिक करें।
- इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरें। रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद ‘Apply Online’ के लिंक पर क्लिक करें।
- यहां ‘Officers Selection – ‘Eligibility’ पेज खुलेगा। जिसमें सभी सूचनाएं सावधानी से भरें।
- आवेदन का रजिस्ट्रेशन नंबर व फॉर्म प्रिंट आउट करके भी रख सकते हैं।
पेप्सिको इंडिया में 18533 पदों पर निकली भर्ती
पेप्सिको इंडिया में असिस्टेंट मैनेजर-सेल्स, एसोसिएट मैनेजर और मैनेजर फायनेंस के 18,533 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए 21 से 45 साल तक की उम्र के उम्मीदवार पेप्सिको की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सिलेक्शन पर हर महीने 40 से 70 हजार तक सैलरी दी जाएगी।
योग्यता
असिस्टेंट मैनेजर – सेल्स
इस पद पर नियुक्त उम्मीदवार उत्तरी अमेरिका में फिर्टो ले (Frito Lay) के बिजनेस रिटेल कस्टमर टीम से जोड़ा जाएगा। वह लीड एनालिस्ट के तौर पर काम करेंगे।
एसोसिएट मैनेजर
पेप्सिको के ह्यूमन रिसोर्स डिपार्टमेंट का हिस्सा बनकर एसोसिएट मैनेजर को कंपनी के साथ योग्य उम्मीदवारों को जोड़ने की पॉलिसी तैयार करनी होगी। सिलेक्शन प्रोसेस के दौरान उम्मीदवारों को पेप्सिको के बिजनेस और वर्क पॉलिसी से अवगत करना होगा।
मैनेजर-फाइनेंस
बिजनेस रिपोर्ट तैयार करना और खास क्षेत्र व ग्राहकों के साथ काम कर बिजनेस और क्षेत्रीय परफॉर्मेंस को बेहतर करना मैनेजर-फाइनेंस का मेन वर्क होगा।
सीनियर मैनेजर- ग्लोबल प्रोक्योरमेंट
बैचलर या एडमिनिस्ट्रेशन डिग्री के साथ मास्टर डिग्री वाले उम्मीदवार जिनके पास 9 साल का कार्य अनुभव है, वह इस पद के लिए योग्य हैं। उम्मीदवार को प्रोक्योरमेंट के विभिन्न पहलुओं जैसे सोर्सिंग, कैटेगरी मैनेजमेंट, प्रोसेस की जानकारी के साथ फूड एंड बेवरेज की भी समझ होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
पेप्सिको करियर के पेज पर www.pepsicojobs.com/india/jobs लिंक पर क्लिक कर अलग-अलग पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।