
न्यूयॉर्क। अमेरिका के न्यूयॉर्क में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर से मिलने के लिए जमा युवाओं की भीड़ बेकाबू हो गई। जिसके बाद वहां दंगा भड़क गया, लोगों ने पथराव शुरू कर दिया। इसके साथ ही बेकाबू हजारों युवाओं की भीड़ ने जमकर हंगामा किया और गाड़ियों में तोड़फोड़ की। यह सब एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के एक वीडियो मैसेज के बाद हुआ। युवाओं की भीड़ सेलेब्रिटी यूट्यूबर को देखने और उससे गिफ्ट लेने के लिए मैनेहेट्टन स्थित यूनियन स्कवायर पर जमा हुई थी।
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, मशहूर यूट्यूबर काई सेनाट इंस्टाग्राम पर लाइव आए थे। उन्होंने वीडियो में लाइव आकर कहा था कि, वह मैनहेट्टन के निचले इलाके में यूनियन स्कवायर पर अपने प्रशंसकों से मुलाकात करेंगे और उन्हें गिफ्ट देंगे। काई सेनाट ने इन गिफ्ट्स में प्ले स्टेशन 5 देने की बात कही थी। यह वीडियो वायरल होने के बाद बड़ी संख्या में युवा उस जगह पर इकट्ठा होने लगे, जहां यूट्यूबर ने बताया था। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर काई सेनाट के लाखों की तादाद में सब्सक्राइबर्स हैं।
वहीं यूनियन स्कवायर पर हजारों की भीड़ जमा हो गई थी। इस दौरान कुछ युवाओं ने भीड़ और पुलिस पर पथराव कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई। पथराव में कई लोग घायल हो गए। वहीं दंगे की स्थिति को देखते हुए भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा।
काई सेनाट से भी होगी पूछताछ
न्यूयॉर्क सिटी पुलिस के मुखिया जेफ्री माडेरे के मुताबिक, स्थिति अनियंत्रित हो गई थी और काफी संख्या में लोग घायल हुए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद भीड़ को तितर-बितर कर हालात पर नियंत्रण पाया। दंगे के आरोप में कई युवाओं को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस यूट्यूबर काई सेनाट को भी पूछताछ के लिए ले जाया गया है।
#USA : #सोशल_मीडिया सेलेब्रिटी से मिलने के लिए न्यूयॉर्क के यूनियन स्कवायर पर भड़के दंगे, गाड़ियों में की गई तोड़फोड़। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर Kai Cenat ने वीडियो जारी कर प्रशंसकों को प्ले स्टेशन 5 देने की कही थी बात, पुलिस ने किया गिरफ्तार; देखें #VIDEO #NewYork #USA… pic.twitter.com/fjccXNhSpV
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 5, 2023