Aakash Waghmare
31 Jan 2026
सिंगर और कंपोज़र विशाल मिश्रा ने अपने बहुप्रतीक्षित डेब्यू एल्बम ‘पागलपन’ का पहला गाना ‘क्या बताऊं तुझे’ रिलीज कर दिया है। इस गाने के साथ विशाल ने अपने म्यूजिकल सफर के एक बेहद निजी, इमोशनल और सच्चे चैप्टर की शुरुआत की है। यह गाना उन जज़्बातों की आवाज़ बनकर सामने आया है, जिन्हें लोग महसूस तो करते हैं, लेकिन अक्सर शब्दों में नहीं ढाल पाते। ‘क्या बताऊं तुझे’ में बेचैनी, अकेलापन और भीतर चल रही खामोश जंग साफ झलकती है। यह ट्रैक एल्बम ‘पागलपन’ की इमोशनल दुनिया की पहली झलक देता है, जहां दर्द, प्यार और इंतज़ार एक साथ बहते नज़र आते हैं। विशाल मिश्रा के मुताबिक, इस गाने को एल्बम का पहला ट्रैक बनाए जाने के पीछे एक बेहद व्यक्तिगत वजह है।
विशाल ने बताया कि पिछले दो साल उनकी ज़िंदगी के सबसे मुश्किल दौर रहे, जहां तन्हाई, बेचैनी और अनकहे दर्द ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया। ‘क्या बताऊं तुझे’ उसी दौर से निकला पहला एहसास था, जिसे बाहर आना ज़रूरी था। यही वजह है कि उन्होंने इसी गाने से अपने डेब्यू एल्बम ‘पागलपन’ की शुरुआत की। विशाल मिश्रा ने कहा कि ‘पागलपन’ ईश्वर और उनके फैंस के आशीर्वाद का नतीजा है। यह एल्बम उन सभी लोगों को समर्पित है, जो गहराई से महसूस करते हैं, चुपचाप संघर्ष करते हैं और कई बार सही वक्त पर अपने प्यार या दर्द को शब्द नहीं दे पाते। ‘क्या बताऊं तुझे’ ऐसे ही तमाम दिलों के नाम है, जो भीतर बहुत कुछ कहने के बावजूद खामोश रह जाते हैं।
[instagram-post link="https://www.instagram.com/p/DSCibIoktUs/?utm_source=ig_web_copy_link"]
खास बात यह है कि ‘पागलपन’ एक इंटरनेशनल म्यूजिकल एल्बम है, जिसमें भारतीय भावनाओं की गहराई देखने को मिलेगी। इस एल्बम को विशाल मिश्रा ने भूषण कुमार के साथ मिलकर कल्पना दी है। प्रोजेक्ट में दुनिया भर के कलाकारों, अलग-अलग साउंड्स और संस्कृतियों को एक साथ जोड़ा गया है, ताकि एक ऐसा म्यूजिकल एक्सपीरियंस तैयार हो सके जो सीमाओं से परे हो और दिल से जुड़े।