Aakash Waghmare
31 Jan 2026
फराह खान का अपकमिंग रियलिटी शो ‘The 50’ इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। जैसे-जैसे शो की शुरुआत नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे मेकर्स प्रोमो के जरिए दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुआ शो का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस प्रोमो में कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त तकरार और टकराव देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर फैंस का कहना है कि शो की शुरुआत ही धमाकेदार होने वाली है।
‘The 50’ की शुरुआत 1 फरवरी से होने जा रही है। यह शो इसलिए भी खास माना जा रहा है क्योंकि इसमें एक साथ 50 सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स हिस्सा ले रहे हैं। प्रोमो से साफ है कि शो में फिजिकल, मेंटल और इमोशनल टास्क के साथ-साथ भरपूर ड्रामा भी देखने को मिलेगा। फैंस सोशल मीडिया पर प्रोमो को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं और कई लोग इसे बिग बॉस से भी ज्यादा इंटेंस बता रहे हैं।
लेटेस्ट प्रोमो में कुछ कंटेस्टेंट्स के बीच तीखी लड़ाई साफ दिखाई दे रही है। प्रोमो देखकर ऐसा लग रहा है कि शो के शुरुआती एपिसोड्स में ही कंटेस्टेंट्स के बीच जबरदस्त घमासान मचने वाला है। खासतौर पर रजत दलाल और दिग्विजय राठी, साथ ही करण पटेल और सिद्धार्थ भारद्वाज के बीच टकराव ने सबका ध्यान खींच लिया है।
प्रोमो में दिखाया गया है कि ‘बिग बॉस 18’ में नजर आ चुके रजत दलाल और दिग्विजय राठी के बीच जोरदार बहस हो जाती है। दिग्विजय राठी, रजत के व्यवहार पर सवाल उठाते हुए कहते हैं कि जब पहले दूसरे लोग गाली दे रहे थे, तब रजत चुप क्यों थे। यह बात रजत दलाल को इतनी नागवार गुजरती है कि वह गुस्से में आकर दिग्विजय राठी का गला पकड़ लेते हैं। हालात इतने बिगड़ जाते हैं कि बाकी कंटेस्टेंट्स को बीच-बचाव के लिए दौड़कर आना पड़ता है। इस सीन ने प्रोमो को और ज्यादा सनसनीखेज बना दिया है।
प्रोमो में एक और बड़ा टकराव करण पटेल और सिद्धार्थ भारद्वाज के बीच देखने को मिलता है। एक टास्क के दौरान दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ जाती है कि माहौल गर्म हो जाता है। करण पटेल गुस्से में सिद्धार्थ को चेतावनी देते हुए कहते हैं कि अगर उन्होंने दोबारा बीच में दखल दिया तो नतीजा ठीक नहीं होगा। इसके बाद सिद्धार्थ भारद्वाज भी गुस्से में आ जाते हैं और दोनों के बीच टेंशन साफ नजर आती है।
सिर्फ यही नहीं, प्रोमो में सपना चौधरी और अदनान शेख के बीच भी बहसबाजी दिखाई गई है। किसी टास्क के दौरान सपना चौधरी अदनान को सख्त लहजे में जवाब देती नजर आती हैं। यह साफ है कि शो में सिर्फ फिजिकल टास्क ही नहीं, बल्कि जुबानी जंग भी खूब देखने को मिलेगी।
इन प्रोमो क्लिप्स को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि ‘The 50’ में भी बिग बॉस की तरह हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिलेगा। फर्क बस इतना है कि यहां कंटेस्टेंट्स की संख्या ज्यादा है और गेम के नियम भी पूरी तरह अनप्रिडिक्टेबल बताए जा रहे हैं। फराह खान का यह शो दर्शकों को एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज देने के लिए तैयार नजर आ रहा है।
सोशल मीडिया पर फैंस लगातार प्रोमो पर रिएक्शन दे रहे हैं। कोई रजत और दिग्विजय की लड़ाई पर हैरान है, तो कोई करण पटेल के एग्रेसिव अंदाज की चर्चा कर रहा है।
कुल मिलाकर, प्रोमो ने शो को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘The 50’ का पहला एपिसोड कितना धमाकेदार साबित होता है।