Aakash Waghmare
31 Jan 2026
तमिल सिनेमा की सबसे पसंदीदा और यादगार जोड़ियों में से एक प्रभु देवा और वडिवेलु एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं। करीब 25 साल बाद यह आइकॉनिक जोड़ी फिल्म ‘बैंग बैंग’ के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी कर रही है। शुक्रवार को मेकर्स ने आधिकारिक तौर पर फिल्म के टाइटल का ऐलान किया और इसके साथ ही टाइटल प्रोमो भी रिलीज़ किया गया, जिसने सोशल मीडिया पर दर्शकों की उत्सुकता और उम्मीदें दोनों बढ़ा दी हैं।
‘बैंग बैंग’ के टाइटल प्रोमो में कहानी के बारे में बहुत कुछ साफ तौर पर नहीं बताया गया है, लेकिन इसके विजुअल्स और टोन से यह अंदाजा जरूर लगाया जा सकता है कि फिल्म ज़ॉम्बी-कॉमेडी की ओर इशारा करती है। प्रोमो में प्रभु देवा और वडिवेलु की मौजूदगी, उनका बॉडी लैंग्वेज और टाइमिंग दर्शाती है कि फिल्म में हास्य और अजीबोगरीब हालात का भरपूर तड़का देखने को मिलेगा। मेकर्स ने जानबूझकर कहानी को रहस्य में रखा है, ताकि दर्शकों की जिज्ञासा बनी रहे।
[youtube-video link="https://youtu.be/Ytatt40eE2o?si=iAKS3nXL6nSEYczX"]
प्रभु देवा और वडिवेलु इससे पहले कधलन, एंगल अन्ना, काथाला काथाला, मिस्टर रोमियो, लव बर्ड्स और रासैय्या जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। इन फिल्मों में दोनों की केमिस्ट्री, कॉमिक टाइमिंग और स्क्रीन प्रेजेंस को दर्शकों ने खूब सराहा था। खास बात यह रही है कि इन फिल्मों में प्रभु देवा का स्टाइल और वडिवेलु की कॉमेडी मिलकर एक अलग ही एनर्जी पैदा करती थी। ऐसे में ‘बैंग बैंग’ से भी दर्शकों को उसी जादू की उम्मीद है।
फिल्म को सैम रोड्रिग्स ने लिखा और निर्देशित किया है। यह उनकी एक महत्वाकांक्षी परियोजना बताई जा रही है, जिसमें वह कॉमेडी को नए जॉनर के साथ एक्सप्लोर करना चाहते हैं। फिल्म का निर्माण केआरजी कन्नन रवि कर रहे हैं, जबकि दीपक रवि सह-निर्माता हैं। मेकर्स का दावा है कि फिल्म की कहानी और ट्रीटमेंट दर्शकों को एक फ्रेश सिनेमाई अनुभव देगा।
‘बैंग बैंग’ का संगीत युवान शंकर राजा ने तैयार किया है, जो पहले भी प्रभु देवा और वडिवेलु के साथ मनधई थिरुडिविट्टई (2001) में काम कर चुके हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी वेनुगोपाल, एडिटिंग एंथनी और संवाद विग्नेश जेयपाल ने लिखे हैं। इसके अलावा, बबलू पृथ्वीराज भी फिल्म में एक अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे, जिन्हें हाल ही में विजय सेतुपति स्टारर Ace में देखा गया था। मेकर्स धीरे-धीरे फिल्म से जुड़े और अपडेट्स साझा करने की योजना बना रहे हैं। गौरतलब है कि वडिवेलु ने पोक्किरी और विल्लू जैसी फिल्मों में भी काम किया था, जिनका निर्देशन प्रभु देवा ने किया था, जिससे दोनों के बीच प्रोफेशनल तालमेल पहले से मजबूत रहा है।