Shivani Gupta
30 Jan 2026
Garima Vishwakarma
29 Jan 2026
Garima Vishwakarma
27 Jan 2026
Aakash Waghmare
25 Jan 2026
फलों को सेहत के लिए कितना फायदेमंद माना जाता है, ये तो हम सभी जानते हैं। फल न सिर्फ हमारी बॉडी को फिट रखते हैं, बल्कि स्किन को भी अंदर से ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा नेचुरली चमकदार और हेल्दी दिखे। अक्सर लोग खूबसूरत दिखने के लिए महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स, क्रीम और ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं, लेकिन ये चीजें स्किन को सिर्फ बाहर से रिपेयर करती हैं। असली खूबसूरती अंदर से आती है, सही खानपान और सही पोषण से।
अगर आप भी बिना ज्यादा खर्च किए अपनी स्किन को हेल्दी और चमकदार बनाना चाहते हैं, तो अपनी डाइट में कुछ खास फलों को जरूर शामिल करें। ये फल स्किन को पोषण देते हैं, ग्लो बढ़ाते हैं और स्किन को लंबे समय तक जवां बनाए रखने में मदद करते हैं।
केला सबसे सस्ते और पोषक फलों में से एक माना जाता है। इसमें विटामिन A, B6 और C भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। रोजाना केला खाने से स्किन को अंदर से नमी मिलती है, जिससे रूखापन और ड्रायनेस की समस्या कम होती है। इससे स्किन मुलायम बनती है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। केले में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाने में मदद करते हैं, जिससे झुर्रियां और फाइन लाइन्स कम हो सकती हैं।

स्किन को लंबे समय तक जवान और फ्रेश बनाए रखने के लिए सेब बेहद फायदेमंद है। सेब में फाइबर, विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर होते हैं। ये तत्व स्किन को अंदर से पोषण देते हैं और फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं। नियमित रूप से सेब खाने से मुंहासों, दाग-धब्बों और डलनेस की समस्या कम हो सकती है, साथ ही चेहरे पर नेचुरल चमक बनी रहती है।
पपीता स्किन के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इसमें पपेन नाम का एंज़ाइम पाया जाता है, जो डेड स्किन सेल्स को हटाकर नई और हेल्दी स्किन को उभारता है। पपीता खाने से चेहरे के दाग-धब्बे, टैनिंग और पिग्मेंटेशन धीरे-धीरे कम हो सकती है। इसके अलावा, यह स्किन को साफ, स्मूद और ब्राइट बनाने में भी मदद करता है।

संतरा विटामिन C का बेहतरीन स्रोत माना जाता है, जो स्किन के लिए बेहद जरूरी होता है। विटामिन C कोलेजन के निर्माण में मदद करता है और कोलेजन स्किन को टाइट, स्मूद और चमकदार बनाए रखने में अहम भूमिका निभाता है। रोजाना संतरा खाने से स्किन में नेचुरल ग्लो आता है और फाइन लाइन्स व झुर्रियों की समस्या कम हो सकती है। इसके अलावा, संतरा स्किन को फ्री रेडिकल्स से बचाने में भी मदद करता है।
अमरूद सस्ते और पोषक फलों में से एक है। इसमें विटामिन C, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। अगर आप रोजाना अमरूद का सेवन करते हैं, तो इससे न सिर्फ शरीर की इम्यूनिटी मजबूत होती है, बल्कि स्किन भी अंदर से हेल्दी बनती है। अमरूद स्किन को साफ रखने, मुंहासों को कम करने और चेहरे पर नेचुरल चमक लाने में मदद कर सकता है।