Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
Manisha Dhanwani
20 Dec 2025
Manisha Dhanwani
20 Dec 2025
Manisha Dhanwani
20 Dec 2025
सहारनपुर/बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश में अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई तेज हो गई है। 20 और 21 दिसंबर की दरम्यानी रात यूपी पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने दो अलग-अलग जिलों में मुठभेड़ कर दो कुख्यात इनामी बदमाशों को मार गिराया। इन कार्रवाइयों से प्रदेश में अपराधियों के बीच खौफ का माहौल है और पुलिस के ‘ऑपरेशन क्लीन’ को बड़ी सफलता मिली है।
सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र में यूपी STF और बदमाशों के बीच देर रात जोरदार मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में सुल्तानपुर निवासी 1 लाख रुपए का इनामी शूटर सिराज अहमद मारा गया।
STF को गुप्त सूचना मिली थी कि, सिराज अहमद पंजाब-हरियाणा बॉर्डर से सहारनपुर पहुंचा है और किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की तैयारी में है। सूचना मिलते ही STF ने इलाके में घेराबंदी की। खुद को घिरा देख सिराज ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में वह गंभीर रूप से घायल हुआ और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

सिराज सुल्तानपुर जिले के चर्चित हत्याकांड में फरार चल रहा था और लंबे समय से पुलिस को उसकी तलाश थी। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, सिराज अहमद पर हत्या, हत्या के प्रयास और NSA जैसी गंभीर धाराओं में करीब 30 से अधिक मुकदमे दर्ज थे। वह लंबे समय से सुल्तानपुर पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बना हुआ था।
मुठभेड़ के बाद मौके से STF ने दो पिस्टल (30 बोर और 32 बोर), भारी मात्रा में कारतूस, एक मोटरसाइकिल, चार मोबाइल फोन और दो वाई-फाई डोंगल बरामद किए हैं।
[breaking type="Breaking"]
दूसरी बड़ी कार्रवाई बुलंदशहर में देखने को मिली। यहां कोतवाली देहात और गुलावठी पुलिस की संयुक्त टीम ने 50 हजार रुपए के इनामी बदमाश आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर को मुठभेड़ में ढेर कर दिया।
पुलिस चेकिंग के दौरान जुबैर ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ। जवाबी कार्रवाई में जुबैर को गोली लगी और जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मेरठ निवासी जुबैर उर्फ पीटर पर मेरठ, हापुड़, बिजनौर, गाजियाबाद, दिल्ली और हल्द्वानी समेत कई जिलों में लूट, डकैती, चोरी और गैंगस्टर एक्ट के करीब 47 मुकदमे दर्ज थे। हाल ही में उसने बुलंदशहर में मोबाइल और नकदी लूटने के साथ एक बकरा फार्म से 18 बकरे चोरी किए थे। पुलिस ने उसके पास से बिना नंबर की HF डीलक्स बाइक और एक 315 बोर का तमंचा बरामद किया है।
इन दोनों एनकाउंटर ने साफ कर दिया है कि, उत्तर प्रदेश में अपराधियों के लिए अब कोई सुरक्षित ठिकाना नहीं है। पुलिस और STF का कहना है कि, ऑपरेशन क्लीन आगे भी इसी तरह जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें: CBI की बड़ी कार्रवाई : रक्षा मंत्रालय में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल रिश्वत लेते गिरफ्तार, घर से करोड़ों की नकदी बरामद