इंदौरमध्य प्रदेश

पुलिस जनसुनवाई में अनूठा मामला : प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर घर में रखने पर मकान मालिक कर रहा परेशान

इंदौर। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर घर में लगाने पर मकान मालिक से मिली प्रताड़ना से परेशान होकर पीड़ित मंगलवार इंदौर के रीगल चौराहे स्थित पुलिस आयुक्त की जनसुनवाई में पहुंचा।

ये भी पढ़ें: इंदौर वॉटर मैनेजमेंट में नंबर-1 : राष्ट्रपति कोविंद ने सांसद और कलेक्टर को दिया राष्ट्रीय जल पुरस्कार

मकान मालिक पर लगाए आरोप

पुलिस जनसुनवाई में पहुंचे पीड़ित यूसुफ खान निवासी पीर गली सदर बाजार। पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को शिकायत की उनके मकान मालिक उन्हें मोदी जी की फोटो घर में टांगे रखने पर प्रताड़ित करते हैं। यूसुफ ने मकान मालिक शरीफ मंसूरी, याकूब मंसूरी और सुल्तान मंसूरी पर आरोप लगाए कि ये लोग घर से मोदी की तस्वीर को हटाने का दबाव बना रहे हैं और ऐसा नहीं करने पर घर से सामान फेंक कर बेदखल करने और मारपीट की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित यूसुफ ने बताया कि वह संघ की विचारधारा से प्रभावित है।

एडिशनल डीसीपी मुख्यालय मनीषा पाठक सोनी ने बताया कि उन्हें इस संबंध में शिकायत मिली है। लिहाजा संबंधित थाना प्रभारी को मामले की जांच के लिए निर्देशित कर दिया है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button