Shivani Gupta
8 Oct 2025
उज्जैन जिले के महिदपुर कस्बे में सोमवार शाम धार्मिक आयोजन के दौरान सियासी रंग चढ़ गया, जब भाजपा और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जबरदस्त झड़प हो गई। श्री धूर्जटेश्वर महादेव की शाही सवारी के दौरान कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच कहासुनी मारपीट में बदल गई, जिसमें कुर्सियां चलीं, लात-घूंसे बरसाए और एक पुलिसकर्मी घायल हो गया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों दलों के समर्थक आपस में भिड़ते और मंच पर तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। पुलिस ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, लेकिन हंगामा बढ़ता गया।
घटना सोमवार शाम करीब 4 बजे की है। हर साल की तरह इस बार भी महिदपुर में श्री धूर्जटेश्वर महादेव की शाही सवारी निकाली जा रही थी। महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बॉस के समर्थकों ने गांधी मार्ग स्थित जगदीश व्यायामशाला के सामने स्वागत मंच लगाया था। इसी दौरान जब पूर्व भाजपा विधायक बहादुर सिंह चौहान के समर्थक मंच के सामने से गुजरे, तो स्थिति बिगड़ गई।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं ने भद्दे कमेंट्स किए, जिससे माहौल गरमाया और देखते ही देखते दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई।
घटना के वीडियो में साफ दिख रहा है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंक रहे हैं। पुलिस बल मौके पर मौजूद था और लगातार दोनों पक्षों को शांत कराने की कोशिश कर रहा था, लेकिन किसी ने नहीं सुनी। इसी दौरान एक पुलिसकर्मी को कुर्सी लगने से चोट आई।
स्थिति को काबू में करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया। हालांकि पुलिस ने अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है, लेकिन जांच जारी है।
घटना के तुरंत बाद महिदपुर से कांग्रेस विधायक दिनेश जैन बॉस ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि “हमने गांधी मार्ग पर मंच लगाया था। शाही सवारी निकल रही थी। इसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भद्दे कमेंट्स किए, जिससे विवाद हुआ। हमारे पास इस घटना के वीडियो भी हैं। हमने पुलिस में शिकायत दी है और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।”
हालांकि भाजपा की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है, लेकिन यह स्पष्ट है कि यह राजनीतिक रंजिश का ही नतीजा था।
बता दें कि नवंबर 2024 में भी इसी तरह की घटना हुई थी, जब एक सार्वजनिक कार्यक्रम में सांसद अनिल फिरोजिया की मौजूदगी में दोनों पक्ष भिड़ गए थे। उस दौरान पूर्व विधायक बहादुर सिंह चौहान के साथ भी मारपीट की गई थी।
महिदपुर पुलिस के अनुसार, घटना के वीडियो फुटेज जब्त कर लिए गए हैं, और उनके आधार पर दोषियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। घायल पुलिसकर्मी का इलाज करवाया गया है और स्थिति अब सामान्य है।
ये भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर प्यार में फंसी महिला, फिरौती के लिए अपहरण कर की बेरहमी से पिटाई, सूरत में बंधक बनाकर मांगे 20 हजार