Naresh Bhagoria
19 Jan 2026
झाबुआ। झाबुआ में चल रहे वार्षिक महाराज के मेले में सोमवार को दोपहर बाद एक बड़ा हादसा हो गया। मेले में लगा एक विशालकाय नाव शेप वाला झूला अचानक चलते समय टूटकर गिर गया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। हादसे में पीएम श्री स्कूल की तीन बालिकाएं घायल हो गईं। वही करीब डेढ़ दर्जन सामान्य घायल बताए जा रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिजली से चलने वाले झूले में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई गई थीं। इसी कारण झूला का संतुलन बिगड़ने के बाद बीच से एक्सल आदि टूटने से नीचे आ गिरा। यह घटना देख रहे और झूला झूलने वाले बच्चों के परिवारों में चीख-पुकार मच गई।
अफसरों ने अस्पताल पहुंच कर इलाज की व्यवस्थाएं देखी
हादसे के बाद तत्काल घायलों को लेकर उनके परिजन और मेले के आयोजक आदि अस्पताल भागे। जहां तत्काल डॉक्टरो और स्टाफ ने इलाज शुरू किया। इसी बीच सूचना मिलते ही एसपी शिवदयाल सिंह गुर्जर और एसडीएम अस्पताल पहुंचे। मेला क्षेत्र में पुलिस ने मोर्चा संभाला और हालात काबू में किए।
आखिरी दिन होने से गांव-गांव से आ रहे हैं आदिवासी परिवार
ज्ञात हो कि गो रक्षा आंदोलन से जुड़े रहे आदिवासियों के बड़े संत स्व. खूम सिंह महाराज की स्मृति में लगे मेले का कल मंगलवार को समापन होना है। इसी कारण आसपास के गांवों से बड़ी संख्या में परिवार के साथ आदिवासियों की भीड़ मेले में आई है।