Shivani Gupta
8 Oct 2025
राजगढ़। सोशल मीडिया पर शुरू हुई एक अनजानी दोस्ती, प्यार में बदली और फिर बना ब्लैकमेलिंग और फिरौती का खतरनाक जाल। मध्यप्रदेश के खिलचीपुर की एक 26 वर्षीय विवाहित महिला को प्यार के नाम पर दिल्ली बुलाया गया, जहां से उसे सूरत ले जाकर बंधक बना लिया गया। फिरौती के तौर पर उसके पति से 20,000 की मांग की गई। जब पति ने पैसे देने से मना किया, तो आरोपी ने एक वीडियो भेजा जिसमें महिला खून से लथपथ पड़ी थी।
इस मामले ने न केवल ऑनलाइन ठगी के खतरों को उजागर किया है, बल्कि यह भी दिखाया कि कैसे भावनात्मक विश्वास का फायदा उठाकर महिलाओं को मानसिक और शारीरिक शोषण का शिकार बनाया जा रहा है।
घटना की शुरुआत 12 अगस्त की सुबह हुई, जब महिला अपने परिवार को यह कहकर निकली कि वह खिलचीपुर अस्पताल जा रही है। देर शाम तक वह वापस नहीं लौटी, तो परिवार ने उसे तलाशना शुरू किया। रात 8 बजे तक कोई जानकारी नहीं मिलने पर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।
चार दिन बाद, 16 अगस्त को महिला के पति को एक अनजान युवक का वॉट्सऐप कॉल आया। उसने साफ शब्दों में कहा कि वह महिला को बंधक बनाए हुए है और उसे छोड़ने के लिए ₹20,000 फिरौती चाहिए। नहीं देने पर "शाम तक जान से मार देंगे" की धमकी दी गई।
पति ने समय मांगा, लेकिन आरोपी लगातार कॉल करता रहा। शाम को उसने एक वीडियो भेजा, जिसमें महिला खून से लथपथ कमरे में पड़ी हुई थी। उसके मुंह और नाक से खून निकल रहा था, और साफ दिख रहा था कि उसके साथ बुरी तरह मारपीट की गई है।
शुरुआती फिरौती की मांग 20,000 थी, लेकिन वीडियो भेजने के बाद आरोपी ने रकम 40,000 कर दी। जब पति ने कॉल उठाना बंद कर दिया, तो 17 अगस्त को सुबह वीडियो, ऑडियो और लोकेशन भेज दी गई। ऑडियो में आरोपी कह रहा था –“भाई, कॉल उठा लो, लोकेशन भेज दी है, जाकर पत्नी को ले आओ, प्लीज।”
पति ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और खिलचीपुर पुलिस के एक जवान के साथ इंदौर रवाना हुआ। वहां बस स्टैंड पर उसकी पत्नी मिली, जिसे आरोपी सूरत से इंदौर की बस में बैठाकर भेज चुके थे। महिला को लेकर पति वापस खिलचीपुर लौटा।
महिला ने पुलिस को बताया कि करीब दो महीने पहले उसकी दोस्ती सोशल मीडिया पर दिल्ली निवासी रवि कुमार से हुई थी। बातचीत धीरे-धीरे प्यार में बदल गई और रवि के कहने पर उसने 12 अगस्त को घर छोड़ दिया। दिल्ली पहुंचने पर रवि और एक साथी उसे एक कॉलोनी में लेकर गए, फिर सूरत रवाना हो गए।
सूरत पहुंचकर आरोपी ने महिला से कहा “जितना कैश लाई हो, सब दे दो।”महिला के पास 46,000 थे, जिनमें से 30,000 आरोपियों को मिल गए। रुपए न देने पर महिला के साथ शारीरिक मारपीट की गई, लात-घूसे मारे गए। इसके बाद आरोपी डर के मारे महिला को सूरत के अस्पताल में छोड़कर भाग गए।
सूरत के अस्पताल में इलाज के बाद महिला ने पति को वीडियो कॉल कर स्थिति बताई। एक ऑटो चालक की मदद से वह बस में बैठी और आखिरकार पुलिस और पति की मदद से वापस अपने घर पहुंच सकी।
खिलचीपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और अब रवि कुमार और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी गई है। पुलिस साइबर सेल की मदद से सोशल मीडिया चैट, कॉल रिकॉर्ड्स और लोकेशन ट्रैक कर रही है।