Hindi News, Latest & Breaking News in Hindi | People's Update

People's Update

Loading...

PlayBreaking News

उज्जैन में मूसलाधार बारिश से शिप्रा उफान पर, घाटों के मंदिर जलमग्न, कई इलाकों में भरा पानी

AI जनरेटेड सारांश
    यह सारांश आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस द्वारा तैयार किया गया है और हमारी टीम द्वारा रिव्यू की गई है।

    उज्जैन। बीती रात से लगातार हो रही तेज बारिश ने उज्जैन और आसपास के क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। शिप्रा नदी उफान पर आ गई है और रामघाट व दत्त अखाड़ा घाट पर स्थित मंदिर जलमग्न हो गए हैं। शहर के निचले इलाकों में जलजमाव से लोग परेशान हैं, जबकि प्रशासन अलर्ट पर है।

    शिप्रा के जलस्तर में वृद्धि, घाटों पर मंदिर डूबे

    बुधवार शाम से उज्जैन सहित देवास और इंदौर क्षेत्रों में रुक-रुक कर तेज बारिश होती रही। बीती रात उज्जैन में 3.36 इंच बारिश दर्ज की गई, जिससे अब तक का आंकड़ा 25 इंच तक पहुंच गया है। लगातार बारिश से शिप्रा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ा और घाटों पर स्थित मंदिर पानी में डूब गए।

    Twitter Post

    कई इलाकों में जलभराव

    बारिश से शहर के बहादुरगंज, एटलस चौराहा, केडी गेट, नीलगंगा, इंदौर गेट और दशहरा मैदान जैसे क्षेत्रों में जलभराव हो गया है। निचले इलाकों के रहवासी पानी भरने से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। घरों और दुकानों में पानी घुसने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक और बारिश होने की संभावना जताई है।

    छोटा ब्रिज डूबा, प्रशासन अलर्ट पर

    शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ने से उज्जैन-बड़नगर मार्ग स्थित छोटा ब्रिज पूरी तरह से डूब गया है। एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, रामघाट पर नगर निगम, होमगार्ड और एसडीआरएफ की टीमें मुस्तैदी से डटी हैं। श्रद्धालुओं को घाट पर जाने से रोका जा रहा है ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

    Ujjain WeatherMadhya Pradesh FloodShipra RiverUjjain Flood
    Mithilesh Yadav
    By Mithilesh Yadav

    वर्तमान में पीपुल्स समाचार के डिजिटल विंग यानी 'पीपुल्स अपडेट' में बतौर सीनियर सब-एडिटर कार्यरत हूं।...Read More

    नई दिल्ली
    --°
    बारिश: -- mmह्यूमिडिटी: --%हवा: --
    Source:AccuWeather
    icon

    Latest Posts