
भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं चुनाव से पहले नेताओं और कार्यकर्ताओं का दल बदलने का सिलसिला जारी है। इस बीच अब प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को निमाड़ क्षेत्र में एक तगड़ा झटका लगा है। पूर्व केंद्रीयय मंत्री अरुण यादव और सचिन यादव के प्रयास से बसपा के कई नेताओं ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। भोपाल में उन्हें कमलनाथ ने पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव भी मौजूद रहे।
#MPPOLITICS : जारी है दल बदल, आज #कांग्रेस में शामिल हुए BSP के 30 पदाधिकारी और कार्यकर्ता, खरगोन निमाड़ अंचल के हैं ये नेता, #कमलनाथ ने दिलाई पार्टी की सदस्यता, देखें #VIDEO #MPPolitics @OfficeOfKNath @INCMP #Congress @bspindia #BSP #MadhyaPradeshElection2023 #MPNews… pic.twitter.com/lqDWRexk1b
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 7, 2023
बसपा के 2 दर्जन नेताओं थामा कांग्रेस का हाथ
मध्य प्रदेश में बसपा के पूर्व प्रदेश महासचिव और पूर्व मध्यप्रदेश प्रभारी भगवान बड़ौले, कसरावद ब्लॉक अध्यक्ष और विधानसभा प्रभारी मिथुन बगलाना और रामप्रसाद गांगले समेत अन्य 2 दर्जन नेता और कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं।

कई कार्यकर्ता संपर्क में हैं : सचिन यादव
सदस्यता ग्रहण के बाद पूर्व कृषि मंत्री सचिन यादव ने मीडिया से कहा- बसपा के और भी कई कार्यकर्ता संपर्क में हैं। उनको भी शामिल करने की तैयारी है। बसपा के लगभग कई मजबूत साथी पूरी टीम में शामिल हुए है। पूरे मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की रीति नीतियों से प्रभावित होकर वो आज शामिल हुए हैं। हम उनका स्वागत करते हैं। यह एक शुरुआत है आने वाले दिनों में बड़ी संख्या में बसपा के और भी लोग शामिल होंगे कई लोग हमारे संपर्क में है।
इस बार नहीं मिलेगा गद्दारों को कोई मौका : दिग्विजय
इधर, ग्वालियर में प्रियंका गांधी की प्रस्तावित सभा की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा- इस बार गद्दारों को कोई मौका नहीं मिलेगा। अच्छा बहुमत जीतकर मध्य प्रदेश में सरकार आएगी और दृढ़ता से अपने वचन पत्र को पूरा करेंगी। पिछली बार जनमत को बेचने वालों को जनता सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा- इस बात को महसूस करते हैं कि जो कांग्रेस का जनमत था उसको जिन लोगों ने बेचा और बेच पर करोड़ों रुपए लिए, उनको सबक सिखाने के लिए जनता तैयार है। वहीं सीधी की घटना को लेकर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह बोले- इस प्रकार का कृत्य निंदनीय है। इसको माफ नहीं किया जा सकता हैं।
#ग्वालियर : पूर्व सीएम #दिग्विजय_सिंह का बयान, इस बार नहीं मिलेगा गद्दारों को कोई मौका, पिछली बार जनमत को बेचने वालों को सबक सिखाएगी जनता, #प्रियंका_गांधी की 22 जुलाई को प्रस्तावित सभा की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे दिग्विजय, देखें #Video @digvijaya_28 @priyankagandhi @INCMP… pic.twitter.com/Hv4mQ9Sq89
— Peoples Samachar (@psamachar1) July 7, 2023