
बालाघाट। जिले के नवेगांव थाना अंतर्गत के खुरसोड़ी गांव में शनिवार को एक हादसा हो गया। पतंगबाजी के दौरान कटी पतंग को निकालने में दो बच्चे तालाब में डूब गए। 7 साल के बच्चे को लोगों ने बचा लिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और होमगार्ड के गोताखोर मौके पर पहुंचे और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद 14 साल के बालक के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
पतंग निकालने में दोनों तालाब में गिर गए
जानकारी के मुताबिक, 14 वर्षीय बालक बालकृष्ण पिता दुलीचंद नगपुरे की तालाब में डूबने से मौत हो गई। बालकृष्ण 9वीं पढ़ता था। शनिवार सुबह वह अवंतीबाई चौक के पास मैदान में दोस्तों के साथ पतंगबाजी कर रहा था। इस दौरान एक पतंग के कटने पर वह उसे पकड़ने दौड़ा, जब तक पतंग उड़कर पंचायत के पीछे स्कूल के पास बने तालाब में चली गई थी। जिसे निकालने के लिए बालकृष्ण के अलावा शिवम भी तालाब के पास पहुंचा था।
दोनों पानी में पत्थर मारकर पतंग को किनारे पर ला रहे थे। इसी बीच दोनों का बैलेंस बिगड़ गया, वह तालाब में गिर गए। अन्य दोस्तों ने शिवम को पानी से बाहर निकाला लिया, लेकिन बालकृष्ण तालाब के गहरे पानी में चला गया।
गोताखोरों ने शव बाहर निकाला
हादसे की जानकारी उसके दोस्तों ने बालकृष्ण के परिजनों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही तालाब पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। तालाब में डूबे बालक बालकृष्ण को खोजने का प्रयास स्थानीय स्तर पर किया गया। लेकिन, सफलता हाथ नहीं लगी। ग्रामीण थाना पुलिस ने SDRF और होमगार्ड के गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। बता दें कि खुरसोड़ी पंचायत के पीछे बने तालाब में ये दूसरी मौत है। इससे पूर्व भी डूबने से ही एक की मौत हो चुकी है।