इंदौर। शहर के स्नेह नगर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया। यहां श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर के अंदर स्थित बावड़ी धंसने से करीब 50 लोग इसमें गिर गए। इनमें से एक की मौत होने की सूचना है। हादसा के समय मंदिर में कन्याभोज चल रहा था। हादसे में कुछ बच्चियों के भी गिरने की बात सामने आई है। वहीं हादसे के तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं।
PHOTOS और VIDEO में देखें भयानक हादसा...
[caption id="attachment_69250" align="aligncenter" width="600"]

कुएं की छत धंसने के बाद जारी रेस्क्यू।[/caption]
[caption id="attachment_69266" align="aligncenter" width="600"]

बावड़ी में गिरे लोगों को रस्सी से बनी सीढ़ी से बाहर निकाला गया।[/caption]
आला आधिकारी मौके पर पहुंचे
इंदौर संभाग कमिश्नर पवन शर्मा, कलेक्टर इलैयाराजा टी और निगमायुक्त सहित प्रशासन की टीम सूचना मिलते ही यहां पहुंच गए। विधायक आकाश विजयवर्गीय एवं इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित तमाम एमआईसी सदस्य मीटिंग छोड़कर दुर्घटना स्थल पहुंच गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर और आला आधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर रेस्क्यू कार्य जारी है।
[caption id="attachment_69267" align="aligncenter" width="600"]

मौके पर कलेक्टर इलैयाराजा टी और विधायक आकाश विजयवर्गीय भी पहुंचे।[/caption]
[caption id="attachment_69268" align="aligncenter" width="600"]

घायलों को बावड़ी से निकालकर अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।[/caption]
[caption id="attachment_69269" align="aligncenter" width="600"]

बावड़ी धंसने के बाद बचाव कार्य में जुटे पुलिसकर्मी।[/caption]
https://www.youtube.com/watch?v=2ckZ-HrKWYk&feature=youtu.be
https://twitter.com/psamachar1/status/1641335650052894720
विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें : इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा...