
इंदौर। शहर के स्नेह नगर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया। यहां श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर के अंदर स्थित बावड़ी धंसने से करीब 50 लोग इसमें गिर गए। इनमें से एक की मौत होने की सूचना है। हादसा के समय मंदिर में कन्याभोज चल रहा था। हादसे में कुछ बच्चियों के भी गिरने की बात सामने आई है। वहीं हादसे के तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं।
PHOTOS और VIDEO में देखें भयानक हादसा…


आला आधिकारी मौके पर पहुंचे
इंदौर संभाग कमिश्नर पवन शर्मा, कलेक्टर इलैयाराजा टी और निगमायुक्त सहित प्रशासन की टीम सूचना मिलते ही यहां पहुंच गए। विधायक आकाश विजयवर्गीय एवं इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव सहित तमाम एमआईसी सदस्य मीटिंग छोड़कर दुर्घटना स्थल पहुंच गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर और आला आधिकारी मौके पर पहुंचे। मौके पर रेस्क्यू कार्य जारी है।



#इंदौर के स्नेह नगर पर एक #कुआं धंसा। 50 से अधिक लोग गिरे। मौके पर रेस्क्यू कार्य जारी। #पुलिस_कमिश्नर और आला अधिकारी मौके पर पहुंचे।@MPPoliceDeptt #PeoplesUpdate #MPNews #Indore @CP_INDORE #RescueWork @CMMadhyaPradesh #Well pic.twitter.com/S985wiTELw
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 30, 2023
विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें : इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा…