इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर में रामनवमी पर बड़ा हादसा : कन्याभोज के दौरान मंदिर की बावड़ी धंसी, बच्चों समेत 50 से ज्यादा लोग गिरे, 35 की मौत

इंदौर। स्नेह नगर में रामनवमी पर बड़ा हादसा हो गया। यहां श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर के अंदर स्थित बावड़ी धंसने से 50 से ज्यादा लोग इसमें गिर गए। जिस वक्त हादसा हुआ, उस वक्त मंदिर में हवन और कन्याभोज चल रहा था। हादसे में कुछ बच्चों के भी गिरने की बात सामने आई है। हादसे के बाद से लगातार रेस्क्यू जारी है। शुक्रवार सुबह पांच बजे तक 35 लोगों के शव निकल चुके थे। 17 लोगों को रेस्क्यू गया है। एनडीआरएफ, एसडीआरफ, फायर ब्रिगेड के बाद आर्मी बुलानी पड़ी। इसके बाद कुछ ही घंटों में मृतकों की संख्या 14 से बढ़कर 35 तक पहुंच गई। उधर, मौत के मुंह से बाहर निकले लोगों के चेहरे पर दहशत साफ नजर आ रही है।

यह हादसा गुरुवार सुबह उस वक्त हुआ, जब मंदिर में हवन-पूजन के साथ कन्या भोज चल राह था। इसी बीच अचानक बावड़ी धंसने से अफरातफरी मच गई। मंदिर में मौजूद लोगों ने जैसे-तैसे कुछ लोगों को बाहर निकाला। हादसे के बाद भी बावड़ी के आसपास की जमीन लगातार धंसती रही। कुछ लोग किसी तरह निकाले गए, लेकिन ऊपर आते-आते वे जमीन में समा गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर और आला आधिकारी मौके पर पहुंचे।

बावड़ी की छत धंसने के बाद जारी रेस्क्यू। फोटो : हेमंत नागले।

गुरुवार को रामनवमी होने के कारण सुबह से मंदिर में बहुत अधिक भीड़ थी। तमाम लोग बावड़ी के ऊपर और आसपास थे। इस वजह से यह अधिक वजन नहीं सह पाई और करीब 50 लोग इसमें गिर गए। मंदिर में मौजूद लोग रेस्क्यू कार्य में जुटे और कुछ लोगों को खींचकर बाहर निकाला। रेस्क्यू देर रात तक जारी था।

मंदिर में मौजूद लोगों को बाहर किया

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड लगातार रेस्क्यू में जुटी हैं। मंदिर के अंदर और बावड़ी के आसपास से लोगों को हटाकर बाहर कर दिया गया है। बावड़ी इस कदर धंस रही है कि कुछ लोग बाहर आते-आते हाथों से फिसलकर नीचे चले गए। घटन से पूरे इलाके में दहशत है। फायर ब्रिगेड के साथ ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुके हैं। बचाव कार्य जारी है।

मृतकों के परिजनों को 5 लाख की सहायता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा –  जिन्हें हम बचा नहीं पाए, उन परिवारों के साथ सरकार खड़ी है। जो हमारे भाई-बहन नहीं रहे, उनके परिवारों को पांच लाख रुपए की राहत राशि देंगे। जो घायल हैं, उन्हें 50-50 रुपए अलग से दे रहे हैं और पूरे इलाज की व्यवस्था नि:शुल्क होगी। और कोई उपाय करने होंगे तो हम करेंगे। दुख की इस घड़ी में हम पीड़ित परिवारों के साथ हैं।

यह भी पढ़ें इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर में बड़ा हादसा, बावड़ी में गिरे 50 से ज्यादा लोग; देखें PHOTOS

संबंधित खबरें...

Back to top button