
इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर ऑफिस के बाहर MPPSC अभ्यर्थियों का धरना दूसरे दिन भी जारी है। पिछले 24 घंटे से धरना दे रहे छात्र आयोग से तीन प्रमुख मांगों को लेकर अडिग हैं। छात्रों का कहना है कि 2019 की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं को दिखाया जाए, 100% रिजल्ट घोषित किया जाए और रिक्त पदों पर जल्द भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाए। रातभर से कड़ाके की ठंड में भी MPPSC ऑफिस के बाहर बैठे हैं। सुबह से कई और अभ्यर्थी यहां पहुंचने लगे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती है तब तक वह प्रदर्शन करते रहेंगे।
धरने में कई छात्राएं रातभर बैठी रही
धरने के दौरान कई छात्राएं रातभर बैठी रही और उन्हें बाथरूम जैसी बुनियादी सुविधाओं के लिए भी परेशानी का सामना करना पड़ा। छात्रों का आरोप है कि एमपीपीएससी की ओर से उनकी मांगों पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही, जिसके चलते वे विरोध प्रदर्शन को तेज करने पर मजबूर हैं।
अभ्यर्थियों को नहीं मिल रहा संतोषजनक जवाब
धरने में शामिल छात्र-छात्राओं का कहना है कि वे लगातार एमपीपीएससी से इन समस्याओं का समाधान चाह रहे हैं, लेकिन आयोग की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा। वे तब तक धरना जारी रखने की बात कह रहे हैं, जब तक उनकी सभी मांगों पर कार्रवाई नहीं की जाती।
कई छात्रों का कहना है कि वे अपनी मेहनत के बावजूद परिणाम में असमानता महसूस कर रहे हैं और उन्हें न्याय मिलने की उम्मीद है। अब देखना यह है कि एमपीपीएससी इस धरने के बाद क्या कदम उठाता है और छात्रों की मांगों को कब तक सुलझाया जाता है। वहीं धरने पर बैठे यह छात्र कल मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान उनसे मुलाकात करने और अपनी बात उन तक पहुंचाने को लेकर भी अधिकारियों से चर्चा कर रहे हैं।
इन मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन अभ्यर्थी
- MPPSC 2025 में होने वाली परीक्षाओं के लिए राज्य सेवा की तरफ से 700 और वन सेवा के लिए 100 पदों का नोटिफिकेशन जारी हो।
- 2019 में जो मुख्य परीक्षा (Mains) हुई थी उसकी कॉपियां दिखाई जानी चाहिए और मार्कशीट जारी हो।
- 2023 राज्य सेवा मुख्य परीक्षा का परिणाम भी जल्दी जारी किया जाए।
- 87/13 फार्मूला खत्म किया जाए और 100 प्रतिशत परिणाम आना चाहिए।
One Comment