Aakash Waghmare
19 Jan 2026
Manisha Dhanwani
19 Jan 2026
Garima Vishwakarma
19 Jan 2026
चेन्नई। तमिल सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर रोबो शंकर का 18 सितंबर को 46 साल की उम्र में निधन हो गया। वे चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती थे। शंकर की मौत की खबर सुनते ही फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई।
रोबो शंकर का अंतिम संस्कार शुक्रवार को उनके चेन्नई स्थित घर पर किया जाएगा। इस दौरान फिल्म इंडस्ट्री के साथी, पुराने को-स्टार और प्रशंसक उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचेंगे।
जानकारी के अनुसार, रोबो शंकर को गुर्दे की समस्या थी। बुधवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें ICU में शिफ्ट किया गया। 18 सितंबर रात करीब 8:30 बजे उन्होंने आखिरी सांस ली। इससे पहले 17 सितंबर को वह फिल्म सेट पर बेहोश भी हो गए थे।
उनके निधन की खबर के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और यूजर्स ने दुख व्यक्त किया। कई लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। साउथ फिल्मों के दिग्गज कमल हासन ने भी एक्स पर रोबो शंकर को भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उन्हें छोटे भाई के रूप में याद किया।
शंकर का जन्म मदुरै में हुआ था। उन्हें ‘रोबो’ नाम उनके खास रोबोट-स्टाइल डांस मूव्स की वजह से मिला। 2000 के दशक में छोटे रोल्स से उन्होंने करियर की शुरुआत की थी।
रोबो शंकर को स्टार विजय के शो ‘कलक्का पोवथु यारु’ से पहचान मिली। उनके कॉमेडी टाइमिंग और बॉडी लैंग्वेज ने दर्शकों का दिल जीत लिया। फिल्मों में उन्हें बड़े मौके ‘इधारकुठाने’, ‘आसाइपट्टई बालाकुमारा’, ‘वायै मूडी पेसावुम’ जैसी फिल्मों से मिले। इसके बाद उन्होंने ‘वेलैनु वंधुट्टा वेल्लईकरन’, ‘मारी’, ‘विश्वासम’, ‘कोबरा’ जैसी फिल्मों में काम किया।
कुछ साल पहले रोबो शंकर लंबे समय तक पीलिया से जूझ रहे थे। इस दौरान उनका वजन भी कम हो गया था, लेकिन इलाज के बाद उन्होंने फिल्मों और टीवी शोज में वापसी की। शंकर के परिवार में उनकी पत्नी प्रियंका शंकर और बेटी इंद्रजा शंकर हैं। उनकी बेटी सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहती हैं।