ताजा खबरराष्ट्रीय

नई दिल्ली : रामलीला मैदान में 20 फरवरी को होगा शपथ ग्रहण, सीएम का नाम तय नहीं, 19 फरवरी को बीजेपी की बड़ी बैठक

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट के 12 दिन बाद बीजेपी ने सीएम शपथ ग्रहण की तारीख का ऐलान कर दिया है। रामलीला मैदान में 20 फरवरी शाम 4.30 बजे सीएम के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन होगा। फिलहाल बीजेपी ने अभी तक सीएम पद के लिए किसी नाम का ऐलान नहीं किया है। पार्टी ने 19 फरवरी को विधायक दल की बैठक बुलाई है, जिसमें सीएम की घोषणा होगी।

रामलीला मैदान में होगा शपथ ग्रहण आयोजन

पहले बीजेपी के विधायक दल की बैठक आज शाम 3 बजे होनी थी,लेकिन अब यह तारीख बदल दी गई है। जानकारी के अनुसार, दिल्ली में विधायक दल की बैठक अब 19 फरवरी को होने वाली है। इसके अलावा सीएम 20 फरवरी को शपथ लेने वाले हैं। जानकारी के अनुसार, बीजेपी ने सीएम पद के लिए 9 नेताओं के नाम तय किए हैं, बाकी विधायकों को कैबिनेट मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।  शपथ ग्रहण कार्यक्रम दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित किया गया है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री, भाजपा और एनडीए समेत 15 से अधिक राज्यों मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम मौजूद होंगे।

मुख्यमंत्री पद की रेस में आगे हैं यह चेहरे

मुख्यमंत्री पद के लिए इन चेहरों को दावेदार माना जा रहा है। इस लिस्ट में प्रवेश वर्मा, रेखा गुप्ता, सतीश उपाध्याय, विजेंदर गुप्ता, जितेंद्र महाजन, शिखा रॉय के नाम शामिल हैं। लोग अटकलें लगा रहे हैं कि प्रवेश वर्मा को दिल्ली का सीएम बनाया जाएगा। उन्होंने विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया है।

27 साल बाद सत्ता में आई बीजेपी

बीजेपी ने 5 फरवरी को हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल की है। पार्टी 27 साल बाद राजधानी की सत्ता में आई है। बीजेपी ने दिल्ली की 70 विधानसभा सीट में से 48 पर जीत हासिल की, वहीं आप को 22 सीटें मिली। कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला। चुनाव नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को हुई थी।

ये भी पढ़ें- नीता अंबानी को मैसाचुसेट्स की गवर्नर मौरा हीली ने किया सम्मानित, विमन एंपावरमेंट और हेल्थकेयर जैसे क्षेत्र में काम के लिए मिला प्रतिष्ठित गवर्नर प्रशस्ति पत्र

संबंधित खबरें...

Back to top button