Garima Vishwakarma
4 Dec 2025
नई दिल्ली। भाजपा की वरिष्ठ नेत्री, पूर्व मंत्री सुषमा स्वराज के पति और नई दिल्ली से भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज के पिता, स्वराज कौशल का गुरुवार को निधन हो गया। वे 73 वर्ष के थे। स्वराज मिजोरम के राज्यपाल रह चुके थे। वकालात के क्षेत्र में स्वराज कौशल बड़ा नाम था। उनका जन्म हिमाचल के सोलन में 12 जुलाई 1952 को हुआ था। स्वराज के आकस्मिक निधन से शोक की लहर दौड़ गई।
पिता के निधन पर बांसुरी स्वराज ने लिखा कि पापा आपका जाना हृदय की सबसे गहरी पीड़ा है। उन्होंने लिखा ' पापा स्वराज कौशल जी, आपका स्नेह, आपका अनुशासन, आपकी सरलता, आपका राष्ट्रप्रेम और आपका अपार धैर्य मेरे जीवन की वह रोशनी हैं जो कभी मंद नहीं होगी। आपका जाना हृदय की सबसे गहरी पीड़ा बनकर उतरा है, पर मन यही विश्वास थामे हुए है कि आप अब माँ के साथ पुनः मिल चुके हैं, ईश्वर के सान्निध्य में, शाश्वत शांति में। आपकी बेटी होना मेरे जीवन का सबसे बड़ा गौरव है, और आपकी विरासत, आपके मूल्य और आपका आशीर्वाद ही मेरी आगे की हर यात्रा का आधार रहेंगे। ॐ शांति'
स्वराज कौशल के निधन की सूचना पर मप्र के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शोक जताया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डा. यादव ने लिखा की 'विदिशा की पूर्व सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्व. सुषमा स्वराज जी के पति, स्वराज कौशलजी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है। उन्होंने मिजोरम के राज्यपाल, राज्यसभा सांसद एवं वरिष्ठ वकील के रूप में देश को सेवा प्रदान की। ईश्वर से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को शांति तथा शोक-संतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें। ओम शांति।'
पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी स्वराज कौशल के निधन पर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि ' वरिष्ठ अधिवक्ता और पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशलजी के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दुःख हुआ। दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं बेटी बांसुरी और सभी शुभचिंतकों के साथ हैं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें। विनम्र श्रद्धांजलि!'