Garima Vishwakarma
22 Dec 2025
एंटरटेनमेंट डेस्क। एक्टर सुनील शेट्टी ने एक इंटरव्यू में फिल्म हेरा फेरी-3 और उसके को-एक्टर के बारे में खुलकर बात की है। उन्होंने कहा जहां मूवी में उन्होंने श्याम का रोल किया है। वहीं अभिनेता परेश रावल बाबू भैया के किरदार से फेमस हैं। इस फिल्म के डायलॉग और सीन सोशल मीडिया पर मीम्स बनकर वायरल होते रहते हैं।
सुनील शेट्टी ने इंटरव्यू में फिल्म हेरा फेरी की पॉपुलैरिटी और इसके डायरेक्टर प्रियदर्शन की तारीफ करते हुआ कहा कि फिल्म के सभी मजेदार सीन खुद प्रियदर्शन ने लिखे थे। उन्होंने बताया कि हम थोड़ा बहुत बदल दिया करते थे, लेकिन औरत का चक्कर बाबू भैया जैसे फेमस डायलॉग्स उन्हीं ने लिखे थे। हर शब्द उनका लिखा हुआ है। आगे सुनील शेट्टी ने कहा कि मैंने ऐसा डायरेक्टर कभी नहीं देखा, जो हमें नहीं दिखता, वो कॉमेडी के नजरिए से उन्हें दिखता है। वो कॉमेडी के जीनियस हैं।
सुनील शेट्टी ने कहा परेश रावल वापस आ रहे हैं। मैं बहुत एक्साइटेड हूं। लेकिन रिलीज वाले दिन ही बात करूंगा, नजर लग जाती है। हमारी खुद की नजर भी लग जाती है। एक्टर ने बताया कि बच्चे उन्हें श्याम के किरदार से पहचानते हैं। अगर कोई मां अपने 8 साल के बच्चे से पूछे कि क्या उसने मुझे पहचाना, तो वे नहीं पहचानेंगे। हेरा फेरी का नाम लेने के बाद वे मुस्कुरा देते हैं। आज मुझे सुनील शेट्टी के नाम से नहीं जाता, श्याम के नाम से जाना जाता है।
सुनील शेट्टी ने आज की कॉमेडी फिल्मों और हेरा फेरी जैसी फिल्मों के बीच फर्क को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि पुराने समय की कॉमेडी फिल्मों में सिचुएशन से ह्यूमर पैदा होता था, जबकि आज की फिल्मों में सिर्फ वॉट्सऐप वाले जोक्स होते हैं। कोई रियल राइटिंग नहीं है, लेकिन हेरा फेरी जैसी फिल्मे जोक्स पर नहीं सिचुएशन पर बनी होती हैं।