ताजा खबरव्यापार जगत

हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडाणी के सभी 10 शेयर गिरे, सेंसेक्स 200 अंक चढ़ा; निफ्टी 24,400 पार

बिजनेस। अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद घरेलू शेयर बाजार में सोमवार को गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत हुई। सेंसेक्स-निफ्टी जबरदस्त गिरावट के लाल निशान पर ओपन तो हुए, लेकिन कुछ देर में ही ये रिकवरी मोड में नजर आने लगे। सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा की तेजी के साथ 79,900 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी भी करीब 50 अंक की तेजी के साथ 24,400 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

अडाणी ग्रुप के सभी 10 शेयरों में आज गिरावट है। हिंडनबर्ग ने शनिवार (10 अगस्त) को जारी अपनी रिपोर्ट में दावा किया है कि, SEBI चीफ माधबी पुरी बुच और उनके पति धवल बुच की अडाणी ग्रुप से जुड़ी एक ऑफशोर कंपनी में हिस्सेदारी है।

गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार

Hindenburg की रिपोर्ट के बाद सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (12 अगस्त) को शेयर बाजार ने गिरावट के साथ लाल निशान पर कारोबार शुरू किया। सुबह 9:15 बजे पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 375 अंकों की गिरवट के साथ 79,330 के लेवल पर खुला। लेकिन 11.15 बजे तक ये ग्रीन जोन में पहुंचकर 266 अंक उछलकर कारोबार कर रहा था।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 47 अंक फिसलकर 24,320 के लेवल पर खुला। कुछ देर तक लाल निशान पर कारोबार करने के बाद NIFTY 50 ने भी छलांग लगा दी और हरे निशान पर पहुंच गया।

अडाणी ग्रुप के शेयर्स पर असर

Adani Group के शेयरों में भी गिरावट देखने को मिली है। Adani Enterprises Share तो बाजार खुलने का साथ ही 7 फीसदी तक टूट गया, हालांकि ये बाजार में कारोबार आगे बढ़ने के साथ गिरावट कम हो गई और सुबह 10.35 बजे पर अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 2.49% गिरकर 3,107.80 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।

  • अडाणी पावर शेयर (Adani Power Share) 2.93% की गिरावट के साथ 675 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
  • अडाणी टोटल गैस (Adani Total Gas Ltd) का शेयर 4.81% की गिरावट लेकर 828 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
  • अडाणी विल्मर (Adani Wilmar) शेयर में 2.87% की गिरावट आई है और ये 374.10 रुपए के लेवल पर ट्रेड कर रहा है।
  • अडाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy Ltd) का स्टॉक 2.80% गिरकर 1,731 रुपए पर है।
  • अडाणी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) का शेयर 3.37% गिरकर 1,066.55 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
  • अडाणी पोर्ट के शेयर में (Adani Port Share) 1.43% फिसलकर 1,511.90 रुपए पर आ गया है।
  • अडाणी की सीमेंट कंपनी एसीसी का शेयर (ACC Ltd Share) 1.58% गिरकर 2,314.45 रुपए पर कारोबार कर रहा है।
  • अंबुजा सीमेंट कंपनी का शेयर (Ambuja Cement Share) 0.23% गिरकर 630.55 रुपए पर ट्रेड कर रहा है।
  • एनडीटीवी के शेयर (NDTV Share) की बात करें, तो ये 2.08% फीसदी टूटकर 204 रुपए के लेवल पर था।

ये भी पढ़ें- हिंडनबर्ग के आरोपों पर SEBI चीफ माधबी बुच की सफाई, “आरोप निराधार, हमारी जिंदगी खुली किताब”

संबंधित खबरें...

Back to top button