Garima Vishwakarma
7 Dec 2025
Garima Vishwakarma
6 Dec 2025
Naresh Bhagoria
6 Dec 2025
Manisha Dhanwani
6 Dec 2025
Shivani Gupta
5 Dec 2025
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने आखिरकार अपनी शादी को लेकर उठ रहे सवालों पर चुप्पी तोड़ दी है। कई दिनों से उनके और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही थीं। अब मंधाना ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर साफ कहा है कि शादी रद्द कर दी है।
उनकी और पलाश की शादी 23 नवंबर को होने वाली थी, लेकिन अचानक खबर आई कि मंधाना के पिता की तबीयत खराब हो गई और इसी वजह से शादी को टाल दिया गया। इसके बाद सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते को लेकर कई तरह के दावे किए जाने लगे।
इंस्टाग्राम स्टोरी में मंधाना ने लिखा कि पिछले कुछ हफ्तों से उनके निजी जीवन को लेकर कई सवाल उठ रहे थे, इसलिए बात स्पष्ट करना जरूरी हो गया था। उन्होंने बताया कि वह अपनी निजी जिंदगी को पब्लिक में नहीं रखना चाहतीं, लेकिन अफवाहों के बीच सच्चाई बताना जरूरी था।
उन्होंने कहा- शादी रद्द हो चुकी है। मैं चाहती हूं कि यह मामला यहीं खत्म हो जाए। कृपया दोनों परिवारों की प्राइवेसी का सम्मान करें और हमें अपनी तरह से आगे बढ़ने का समय दें।
मंधाना ने यह भी लिखा कि उनका पूरा ध्यान अब केवल पर रहेगा। उन्होंने फैंस का धन्यवाद करते हुए कहा कि वह आगे भी भारत के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करती रहेंगी।
credit- smriti mandhana
मंधाना के पोस्ट के कुछ देर बाद ही पलाश मुच्छल ने भी अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि उन्होंने निजी रिश्तों से दूर रहने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि उनके लिए यह समय बेहद कठिन है और बिना पुष्टि वाली अफवाहों ने उन्हें काफी प्रभावित किया है।

credit- palaash mucchal
दोनों ने शादी रद्द करने के बाद सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है। अब यह स्पष्ट हो गया है कि दोनों इस रिश्ते से आगे बढ़कर अपनी जिंदगी में नए कदम लेने जा रहे हैं। फैंस के लिए यह ब्रेकअप चौंकाने वाला है।