
एंटरटेनमेंट डेस्क। बॉलीवुड एक्ट्रेस सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) अपनी अपकमिंग फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर सुर्खियों में हैं। जब से योद्धा (Yodha) की अनाउंसमेंट हुई है तब से फैंस इसे देखने के लिए एक्साइटेड हैं, लेकिन अब उन्हें थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। फिल्म पहले 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी लेकिन, अब इसे पोस्टपोन कर दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के पोस्टपोन करने की वजह कटरीना कैफ की फिल्म मेरी क्रिसमस के साथ क्लैश होना है। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि फिल्म अब कब रिलीज होगी।
कब रिलीज होगी फिल्म
योद्धा (Yodha) के मेकर्स ने मंगलवार (7 नवंबर) को सोशल मीडिया पर फिल्म के दो नए पोस्टर शेयर किए। इनमें एक्टर के नए लुक के साथ फिल्म रिलीज की नई डेट भी बताई गई है। अब ये फिल्म अगले साल 15 मार्च 2024 को रिलीज होगी। करण जौहर ने पोस्ट शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘हम सभी लोग आसमान में उड़ने को तैयार हैं… पूरे जोश और फोर्स के साथ। 15 मार्च 2024 को योद्धा सिनेमाघरों में रिलीज होगी।’
सिद्धार्थ ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर योद्धा का पोस्टर शेयर कर लिखा- एक्शन और थ्रिलर के साथ हम आने के लिए तैयार हैं। आप अपनी सीट बेल्ट जल्द ही बांध लीजिए।
क्या क्लैश की वजह से लिया फैसला?
सिद्धार्थ मल्होत्रा की ‘योद्धा’ की डेट बदलने के पीछे की वजह फिल्मों का क्लैश होना माना जा रहा है। दरअसल, 8 दिसंबर को दो फिल्में रिलीज होने वाली थीं। एक सिद्धार्थ मल्होत्रा की योद्धा और दूसरी कटरीना कैफ की फिल्म मेरी क्रिसमस। ऐसे में सिद्धार्थ की फिल्म की रिलीज डेट को अचानक से बदलना बॉक्स ऑफिस क्लैश को टालना हो सकता है।
योद्धा की स्टार कास्ट
करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ दिशा पाटनी और राशि खन्ना नजर आएंगे। ये एक एक्शन एंटरटेनमेंट फिल्म होने वाली है, जिसे सागर अनरे और पुशकर ओझा डायरेक्ट कर रहे हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा की पहली वेब सीरीज
सिद्धार्थ अपनी पहली वेब सीरीज ‘इंडियन पुलिस फोर्स’ (Indian Police Force) के साथ डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। वेब सीरीज 19 जनवरी 2024 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस सीरीज में विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी भी नजर आने वाले हैं।
(इनपुट – सोनाली राय)