Manisha Dhanwani
23 Dec 2025
बॉलीवुड की चमक-दमक के बीच दिल से जुड़ा रिश्ता अब शादी के मुकाम तक पहुंच चुका है। एक्ट्रेस कृति सेनन के परिवार में खुशियों की नई लहर है, क्योंकि उनकी बहन नूपुर सेनन जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। नूपुर अपने लॉन्गटाइम पार्टनर और मशहूर सिंगर स्टेबिन बेन के साथ जनवरी 2026 में सात फेरे लेंगी। यह शादी राजस्थान के खूबसूरत शहर उदयपुर में होगी, जहां शाही अंदाज और निजी जश्न का परफेक्ट बैलेंस देखने को मिलेगा। फैंस भी नूपुर और स्टेबिन की शादी से जुड़ी हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, नूपुर और स्टेबिन ने अपनी शादी के लिए 11 जनवरी की तारीख फाइनल की है। शादी से पहले प्री-वेडिंग सेरेमनी 9 जनवरी से शुरू होंगी, जो तीन दिनों तक चलेंगी। संगीत, मेहंदी और हल्दी जैसे पारंपरिक रस्मों के साथ यह जश्न पूरी तरह फैमिली-फोकस्ड रहेगा।
रिपोर्ट्स बताती हैं कि पहले जो तारीखें सामने आ रही थीं, वे कन्फर्म नहीं थीं। अब दोनों परिवारों ने मिलकर 11 जनवरी को शादी की डेट तय की है और इस फैसले के बाद तैयारियां भी तेज हो गई हैं।
नूपुर और स्टेबिन की शादी भले ही हाई-प्रोफाइल नामों से जुड़ी हो, लेकिन कपल इसे निजी रखना चाहता है। शादी में सिर्फ परिवार के करीबी सदस्य और पुराने दोस्त ही शामिल होंगे। इंडस्ट्री के बड़े गेदरिंग से दूरी बनाते हुए यह समारोह सादगी और भावनाओं पर फोकस करेगा।
सूत्रों के अनुसार, शादी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे ताकि कपल अपने खास पलों को शांति और सुकून के साथ एंजॉय कर सके।
हालांकि उदयपुर में शादी पूरी तरह प्राइवेट रहेगी, लेकिन इसके बाद कपल मुंबई में एक ग्रैंड रिसेप्शन देगा। यह रिसेप्शन 13 जनवरी को आयोजित किया जाएगा, जिसमें फिल्म और म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े दोस्त, सहयोगी और करीबी लोग शामिल होंगे। माना जा रहा है कि यह रिसेप्शन स्टार्स से सजा हुआ होगा।

हालांकि कपल ने अब तक अपने रिश्ते या शादी को लेकर कोई ऑफिशियल अनॉउंसमेंट नहीं की है। स्टेबिन बेन और नूपुर सेनन को अक्सर साथ देखा जाता रहा है, लेकिन दोनों ने हमेशा अपने रिश्ते को निजी रखा। साल 2024 में स्टेबिन बेन ने पहली बार नूपुर के साथ अपने बॉन्ड पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था कि नूपुर के साथ उनका रिश्ता बेहद खास और मजबूत है, और वे एक-दूसरे के बहुत करीब हैं।
नूपुर सेनन बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की छोटी बहन हैं, उन्होंने साल 2019 में अक्षय कुमार के साथ सुपरहिट म्यूजिक वीडियो ‘फिलहाल’ से अपनी पहचान बनाई थी। इस गाने ने उन्हें रातों-रात पॉपुलैरिटी दिलाई। बाद में उन्होंने अपनी बहन कृति सेनन की तरह एक्टिंग को करियर के तौर पर चुना। साल 2023 में नूपुर ने डिज्नी+ हॉटस्टार की कॉमेडी-ड्रामा सीरीज ‘पॉप कौन?’ से एक्टिंग डेब्यू किया, जिसमें उनके साथ कुणाल खेमू भी नजर आए थे। धीरे-धीरे नूपुर इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बना रही हैं।
स्टेबिन बेन म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। ‘थोड़ा-थोड़ा प्यार’, ‘रुला के गया इश्क’ और ‘साहिबा’ जैसे गानों से उन्होंने लाखों दिलों में जगह बनाई है। उनकी रोमांटिक आवाज और सॉफ्ट म्यूजिक स्टाइल ने उन्हें यूथ आइकन बना दिया है।