Garima Vishwakarma
25 Dec 2025
बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस और ठगी के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार वजह बना है क्रिसमस के मौके पर सुकेश द्वारा लिखा गया एक नया लव लेटर और करोड़ो का गिफ्ट। इस लेटर में सुकेश ने न सिर्फ जैकलीन को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी हैं, बल्कि उनके लिए करोड़ों रुपए के गिफ्ट का दावा भी किया है। पत्र सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यह मामला तेजी से वायरल हो गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली की मंडोली जेल में बंद सुकेश ने जैकलीन को लिखे अपने खत में काफी भावुक भाषा का इस्तेमाल किया है। उसने लिखा कि क्रिसमस का त्योहार उसे हमेशा जैकलीन के साथ बिताए पुराने पलों की याद दिलाता है। सुकेश ने यह भी कहा कि उसे इस बात का अफसोस है कि वह इस खास दिन पर जैकलीन के साथ मौजूद नहीं है और उनकी मुस्कान नहीं देख पा रहा।

सुकेश ने जैकलीन को बेबी, बोम्मा और मेरी जैकलीन जैसे शब्दों से संबोधित किया और लिखा कि उनकी जिंदगी में जैकलीन के अलावा कोई और रंग नहीं है। इस लेटर की सबसे चौंकाने वाली बात सुकेश का दावा है। उसने लिखा कि वह जैकलीन को कोई छोटा तोहफा नहीं, बल्कि अमेरिका के बेवर्ली हिल्स में एक लग्जरी घर क्रिसमस गिफ्ट के तौर पर दे रहा है। सुकेश ने इस घर का नाम ‘द लव नेस्ट’ बताया है। उसका कहना है कि यह वही घर है जिसे उसने दोनों के भविष्य के लिए बनवाया था और जिसे लेकर पहले यह कहा जा रहा था कि यह कभी पूरा नहीं होगा। सुकेश ने दावा किया कि अब यह घर पूरी तरह तैयार है और जैसा सोचा था उससे कई ज्यादा भव्य है।

अपने लेटर में सुकेश ने घर की खूबियों का भी जिक्र किया है। उसने लिखा कि इस प्रॉपर्टी के चारों ओर 19 होल का पर्सनल गोल्फ कोर्स है, जो अमेरिका में बहुत कम जगहों पर देखने को मिलता है। इतना ही नहीं, सुकेश ने यह भी कहा कि उनका यह घर इतना खास है कि इसकी तुलना अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मार-ए-लागो से भी की जा सकती है।
सुकेश ने अपने खत में निजी भावनाएं भी साझा की हैं। उसने लिखा कि इस मौके पर उसे अपनी मां की बहुत याद आ रही है और उनका प्यार हमेशा उसके साथ है। जैकलीन को कहा कि उसकी जिंदगी में उनके अलावा कोई और जगह नहीं है और वह उन्हें बेहद प्यार करता है। लेटर में उसने जैकलीन के लिए कई इमोशनल शब्दों का इस्तेमाल किया है।
हालांकि इस पूरे मामले में एक अहम पहलू यह है कि जैकलीन फर्नांडिस पहले ही साफ कर चुकी हैं कि उनका सुकेश से कोई संबंध नहीं है। एक्ट्रेस ने दिल्ली की अदालत में याचिका दाखिल कर सुकेश द्वारा बार-बार भेजे जा रहे लेटर्स की शिकायत भी की थी। जैकलीन का कहना है कि इन खतों की वजह से उन्हें मानसिक तनाव और परेशानी झेलनी पड़ रही है।
बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर इस समय प्रवर्तन निदेशालय (ED) की जांच के दायरे में है और 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में जेल में बंद है। ऐसे में जेल से भेजा गया यह नया लेटर एक बार फिर सवाल खड़े कर रहा है।