Vijay Gaur
25 Dec 2025
Naresh Bhagoria
25 Dec 2025
Garima Vishwakarma
25 Dec 2025
Naresh Bhagoria
25 Dec 2025
Manisha Dhanwani
25 Dec 2025
Hemant Nagle
25 Dec 2025
भोपाल के करीब 15 इलाकों में शुक्रवार को 5 से 6 घंटे तक बिजली नहीं रहेगी। बिजली कंपनी द्वारा मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा, जिसके कारण बिजली आपूर्ति प्रभावित होगी।
बिजली कटौती से जाटखेड़ी, हरिपुरम, सिग्नेचर रेजीडेंसी, इडन पार्क, पारस विला समेत कई बड़े इलाके प्रभावित होंगे। लोगों को सलाह दी गई है कि बिजली से जुड़े जरूरी काम पहले ही निपटा लें।
सिग्नेचर रेजीडेंसी कॉलोनी, सागर प्रीमियम टावर, सिग्नेचर 99 कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र।
11 मिल टावर, 11 मिल तिराहा और आसपास के इलाके।
जाटखेड़ी, महेंद्रा ग्रीन वुड, पारस विला, स्टर्लिंग ग्लोबल ग्रांड, सागर पर्ल, इडन पार्क, स्वास्तिक ग्राउंड, गोल्डन वैली विलास, हरिपुरम कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र।
बिजली कंपनी ने लोगों से अपील की है कि कटौती के दौरान होने वाली परेशानी से बचने के लिए जरूरी काम पहले ही पूरे कर लें।