ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजन

कमल हासन के नाम कई अनोखे रिकॉर्ड : भारत के अकेले एक्टर जिनकी 7 फिल्में गईं ऑस्कर, शूटिंग के दौरान 34 बार टूट चुकी हैं हड्डियां

एंटरटेनमेंट डेस्क। साउथ फिल्म इडंस्ट्री के मल्टी टैलेंटेड सुपरस्टार कमल हासन (Kamal Haasan) आज 69 साल के हो गए हैं। कमल हासन इंडियन सिनेमा के इतिहास के सबसे बेहतरीन एक्टर में से एक हैं। वे सिर्फ शानदार एक्टर ही नहीं बल्कि उसके साथ सिंगर, डांसर, टेक्नीशियन, डायरेक्टर, स्क्रिप्ट राइटर, प्रोड्यूसर और मेकअप आर्टिस्ट भी हैं। वे सबसे ज्यादा फिल्मफेयर अवार्ड जीतने वाले भारतीय हैं। उन्होंने फिल्मफेयर ऑर्गेनाइजेशन को लेटर लिखकर खुद को नॉमिनेशन लिस्ट से बाहर करने की अपील भी की थी। एक्टिंग में अपनी छाप छोड़ने वाले कमल की 7 फिल्में ऑस्कर भेजी जा चुकी हैं, जो अपने आप में भारतीय सिनेमा का एक बड़ा रिकॉर्ड है।

अवार्ड लेने से कर दिया था इनकार

पहली बार कमल हासन को 1974 में मलयालम फिल्म कन्याकुमारी के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था। उसके बाद से उन्हें 19 बार बेस्ट एक्टर के अवार्ड से नवाजा जा चुका है। साल 2000 में जब 19वीं बार कमल हासन को तमिल फिल्म ‘हे राम’ के लिए बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड मिला तो उन्होंने फिल्मफेयर ऑर्गेनाइजेशन को एक लेटर लिखते हुए विनती की, कि आगे से उनका नाम किसी भी कैटेगरी में नॉमिनेट न किया जाए, जिससे नए और यंग एक्टर्स को ये अवार्ड दिया जा सके। इसके बावजूद भी उन्हें नॉमिनेट किया जाता है। इन फिल्मों के लिए मिला फिल्मफेयर अवार्ड-

  • 1974- कन्याकुमारी मलयालम (बेस्ट एक्टर)
  • 1975- अपूर्वा रांगगल तमिल (बेस्ट एक्टर)
  • 1976- ओरू ऊधाप्पू कन सिमित्तुरगिराधु तमिल (बेस्ट एक्टर)
  • 1977- 16 वयाधिनिले तमिल (बेस्ट एक्टर)
  • 1978- येत्ता मलयालम (बेस्ट एक्टर)
  • 1978- सिगाप्पू रोजाकाल तमिल (बेस्ट एक्टर)
  • 1981- आकली राज्यम तेलुगू (बेस्ट एक्टर)
  • 1981- राजा पार्वई तमिल (बेस्ट एक्टर)
  • 1983- सागर संगामम, तेलुगू (बेस्ट एक्टर)
  • 1985- सागर, हिंदी (बेस्ट एक्टर)
  • 1989- अपूर्वा सगोधारारगई, तमिल (बेस्ट एक्टर)
  • 1986- पुष्पक विमान, कन्नड़ (बेस्ट एक्टर)
  • 1989- इंद्रुदु चंद्रुदु, तेलुगू (बेस्ट एक्टर)
  • 1992- थेवर मागन, तमिल (बेस्ट एक्टर)
  • 1989- अपूर्वा सगोधारारगई, तमिल (बेस्ट एक्टर)
  • 1995- कुरूथीपुनाल, तमिल (बेस्ट एक्टर)
  • 1996- इंडियन, तमिल (बेस्ट एक्टर)
  • 1997- विरासत, हिंदी (बेस्ट स्टोरी)
  • 2000- हे राम, तमिल (बेस्ट एक्टर)

ऑस्कर भेजी गईं कमल हासन की ये 7 फिल्में

कमल हासन ने 4 नेशनल और 19 फिल्मफेयर अवार्ड जीते हैं। कमल हासन पहले अभिनेता हैं, जिनकी 7 फिल्में ऑस्कर में बेस्ट फॉरेन फिल्म कैटेगरी में भारत को रिप्रेजेंट करने के लिए भेजी गई हैं। इसमें फिल्म ‘सागर’, ‘स्वाति मुत्यम’, ‘नायगन’, ‘थेवर मगन’, ‘कुरुथिपुनल’, ‘इंडियन’, ‘हे राम’ शामिल हैं। कमल हासन ने अपने फिल्मी करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। कमल हासन भारत में सबसे ज्यादा एक्सपैरिमेंट करने वाले इकलौते एक्टर हैं।

6 साल की उम्र में जीता था राष्ट्रपति अवार्ड

6 साल की उम्र में जीता था राष्ट्रपति अवार्ड

कमल ने एक्टिंग करियर की शुरूआत 4 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। उन्होंने फिल्म कलाथुर कनम्मा में एक अनाथ बच्चे की भूमिका निभाई थी। इस फिल्म में एक्टिंग के लिए कमल हासन को राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित किया गया था।

फिल्म में कमल हासन ने निभाए 10 किरदार

इस फिल्म में कमल हासन ने निभाए हैं 10 किरदार

साल 2008 में रिलीज हुई कमल हासन की फिल्म ‘दशावतारम’ ऐसी फिल्म है जिसमें उन्होंने 10 किरदार खुद निभाए थे। इसमें कमल हासन ने हीरो से लेकर विलेन और कई सपोर्टिंग रोल निभाए थे। फिल्म ने तगड़ा रिकॉर्ड बनाया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपए था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपए का बिजनेस किया था। ‘दशावतारम’ इतनी कमाई करने वाली पहली तमिल फिल्म थी।

ये अवार्ड भी किए अपने नाम

2016 में फ्रांस सरकार ने कमल हासन को सिनेमा में कंट्रीब्यूशन के लिए शिवेलियर अवार्ड से सम्मानित किया था। इसके अलावा वे पद्मश्री और पद्म भूषण जैसे सम्मानित अवार्ड से भी नवाजे जा चुके हैं। सिर्फ एक्टिंग में ही नहीं कमल हासन ने राजनीति में भी अपने कदम जमाए। 2018 में उन्होंने खुद की राजनीतिक पार्टी मक्का नीधि माईम बनाई।

शूटिंग के दौरान सबसे ज्यादा हड्डी टूटने का रिकॉर्ड

स्टंट के मामले में कमल हासन जैकी चैन को कड़ी टक्कर देते हैं। वो अपनी फिल्मों में स्टंट करने के लिए बॉडी डबल का इस्तेमाल न करने की बजाए खुद स्टंट करते हैं। अब तक स्टंट करते हुए उनकी 34 हड्डियां टूट चुकी हैं। वर्ल्ड सिनेमा में शूटिंग के दौरान सबसे ज्यादा हड्डी टूटने का रिकॉर्ड भी उनके नाम है।

 

कमल हासन का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो कमल हासन जल्द ही फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (Kalki 2898 AD) में नजर आने वाले हैं। प्रभास की इस फिल्म में कमल हासन विलेन का रोल निभाने वाले हैं। इसके अलावा एक्टर के पास ‘इंडियन 2’ फिल्म भी है, जो अगले साल यानी 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म ठग लाइफ का टीजर रिलीज किया गया है। एक्टर आखिरी बार फिल्म ‘विक्रम’ (Vikram) में नजर आए थे।

(इनपुट – सोनाली राय)

ये भी पढ़ें- एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने पर्सनल लाइफ को लेकर किया बड़ा खुलासा, अपने रिलेशनशिप को लेकर कह दी ये बात

संबंधित खबरें...

Back to top button