Aakash Waghmare
26 Dec 2025
स्पोर्ट्स डेस्क। विजय हजारे ट्रॉफी में शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट के बड़े नामों का मिला-जुला प्रदर्शन देखने को मिला। दिल्ली की ओर से खेलते हुए विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। गुजरात के खिलाफ मुकाबले में कोहली ने 61 गेंदों पर 77 रन बनाए, उनकी पारी में 11 चौके और एक छक्का शामिल रहा।
बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेले गए ग्रुप-डी मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। दिल्ली की शुरुआत खराब रही और ओपनर प्रियांश आर्या सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विराट कोहली ने पारी संभाली और आक्रामक अंदाज में रन बटोरे। कप्तान ऋषभ पंत ने 79 गेंदों में 70 रन, जबकि हर्ष त्यागी ने 47 गेंदों में 40 रन की अहम पारी खेली। दिल्ली ने 50 ओवर में 254/9 का स्कोर खड़ा किया। जवाब में गुजरात की टीम 47.4 ओवर में 247 रन पर ऑलआउट हो गई और दिल्ली ने मुकाबला जीत लिया।
इधर, जयपुर में मुंबई के रोहित शर्मा उत्तराखंड के खिलाफ पहली ही गेंद पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। वहीं, राजकोट में कप्तान रिंकू सिंह के शतक की बदौलत उत्तर प्रदेश ने चंडीगढ़ को 227 रन से करारी शिकस्त दी।
विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-C मुकाबले में जयपुर में खेले गए मैच में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। मुकाबले की शुरुआत मुंबई के लिए चौंकाने वाली रही, जब रोहित शर्मा पारी की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। हालांकि इसके बाद मुंबई के बल्लेबाजों ने बेहतर ढंग से वापसी की। हार्दिक तोमरे ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 82 गेंदों में नाबाद 93 रन की पारी खेली। उनके अलावा मुशीर खान और सरफराज खान ने भी अहम योगदान देते हुए 55-55 रन बनाए। इन पारियों की बदौलत मुंबई ने 50 ओवर में 7 विकेट पर 331 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की टीम संघर्ष के बावजूद जीत से दूर रह गई। उत्तराखंड ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 280 रन बनाए। टीम की ओर से युवराज चौधरी ने 96 रन की शानदार पारी खेली, जबकि जे सुचित ने 51 रन बनाए। मुंबई की गेंदबाजी में शार्दूल ठाकुर, ओंकार तरमाले और मुशीर खान ने 2-2 विकेट निकाले। जिसकी मदद से मुंबई ने यह मुकाबला अपने नाम कर लिया और ग्रुप-C में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप-B मुकाबले में राजकोट में चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, लेकिन यह निर्णय उनके लिए भारी पड़ गया। उत्तर प्रदेश ने कप्तान रिंकू सिंह और आर्यन जुयाल के शानदार शतकों की बदौलत 50 ओवर में 4 विकेट पर 367 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। रिंकू सिंह ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 60 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए। वहीं, आर्यन जुयाल ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण दिखाते हुए 118 गेंदों में 134 रन की शानदार पारी खेली। चंडीगढ़ की ओर से तरणप्रीत सिंह को दो विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ की टीम पूरी तरह दबाव में नजर आई और 30 ओवर से पहले ही 140 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से कप्तान मनन वोहरा ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए। उत्तर प्रदेश की बॉलिंग में जीशान अंसारी सबसे सफल रहे, जिन्होंने 4 विकेट झटककर चंडीगढ़ की पारी समेट दी। इस तरह उत्तर प्रदेश ने 227 रन से बड़ी जीत दर्ज करते हुए ग्रुप-B में अपनी मजबूत दावेदारी पेश की।