Shivani Gupta
30 Dec 2025
पेरिस। हॉलीवुड अभिनेता जॉर्ज क्लूनी, उनकी पत्नी और प्रसिद्ध मानवाधिकार वकील अमल क्लूनी तथा उनके आठ वर्षीय जुड़वां बच्चे अब औपचारिक रूप से फ्रांस के नागरिक बन गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फ्रांस की एक अखबार में प्रकाशित कानूनी दस्तावेजों से यह पुष्टि हुई है कि जॉर्ज, अमल और उनके बच्चे अलेक्जेंडर और एला को फ्रांसीसी नागरिकता दे दी गई है। 64 वर्षीय जॉर्ज क्लूनी लंबे समय से यूरोप में पारिवारिक जीवन को प्राथमिकता देने की बात करते रहे हैं। उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ फ्रांस में एक फार्म पर रहते हैं। दिलचस्प बात यह है कि अपने बचपन में फार्म पर जीवन उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं था, लेकिन पिता बनने के बाद उनका नजरिया पूरी तरह बदल गया।
उनके अनुसार, उनके बच्चे फार्म के वातावरण में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से दूर रहते हैं, बड़ों के साथ बैठकर खाना खाते हैं और घर के छोटे-मोटे कामों की जिम्मेदारी भी समझते हैं, जिससे उनका जीवन ज्यादा संतुलित और स्वस्थ बन रहा है। जॉर्ज क्लूनी ने यह भी साफ किया कि वे अपने बच्चों को हॉलीवुड और लॉस एंजेलिस के ग्लैमर भरे माहौल में नहीं पालना चाहते थे। उनका मानना है कि प्रसिद्धि का दबाव बच्चों के लिए नुकसानदेह हो सकता है। उन्होंने कहा कि फ्रांस में लोग सेलिब्रिटी संस्कृति को ज्यादा महत्व नहीं देते, जिससे उनके बच्चों को बिना पपराजी और तुलना के डर के सामान्य जीवन जीने का मौका मिलता है।
जॉर्ज क्लूनी ने कहा कि वह नहीं चाहते थे कि उनके बच्चों की तुलना किसी और मशहूर हस्तियों के बच्चों से की जाए। हालांकि क्लूनी परिवार के पास इंग्लैंड, इटली और अमेरिका के केंटकी में भी घर हैं, लेकिन धीरे-धीरे फ्रांस उनका मुख्य निवास बन गया है। जॉर्ज क्लूनी ने स्वीकार किया कि बचपन में वे केंटकी के फार्म जीवन से दूर भागना चाहते थे, लेकिन आज वही जीवन उन्हें सबसे ज्यादा सुकून देता है। अब वे ट्रैक्टर चलाते हैं और खेतों से जुड़ा जीवन जीते हैं, जिसे वे अपने परिवार के लिए सबसे सामान्य और बेहतर जीवन जीने का बड़ा अवसर मानते हैं।