Aniruddh Singh
30 Dec 2025
Naresh Bhagoria
29 Dec 2025
Garima Vishwakarma
29 Dec 2025
Aniruddh Singh
20 Dec 2025
मुंबई। भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार को डेरिवेटिव्स एक्सपायरी के दिन उतार-चढ़ाव देखने को मिला। दिनभर सीमित दायरे में कारोबार के बाद बीएसई सेंसेक्स 20.46 अंकों यानी 0.02 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 84,675.08 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एनएसई निफ्टी 3.25 अंकों की हल्की गिरावट के साथ 25,938.85 पर बंद हुआ और मनोवैज्ञानिक 26,000 के स्तर से नीचे रहा। एक्सपायरी डे होने की वजह से बाजार में बार-बार खरीद-बिक्री का दबाव देखने को मिली, जिससे इंडेक्स किसी स्पष्ट दिशा में नहीं जा सका। निफ्टी में आज चुनिंदा शेयरों में अच्छी मजबूती देखने को मिली। Shriram Finance, Tata Steel, Hindalco Industries, Mahindra & Mahindra और Bajaj Auto जैसे शेयरों ने इंडेक्स को सहारा दिया। खासतौर पर ऑटो और मेटल शेयरों में खरीदारी का रुझान मजबूत रहा।

इसके उलट Max Healthcare, Eternal, Apollo Hospitals, InterGlobe Aviation और Tata Consumer जैसे शेयरों में बिकवाली देखने को मिली, जिससे बाजार की तेजी पर लगाम लगी रही। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी निवेशकों ने सतर्क रुख अपनाया और बीएसई मिडकैप व स्मॉलकैप इंडेक्स हल्की गिरावट के साथ बंद हुए। सेक्टरों की बात करें तो ऑटो सेक्टर सबसे ज्यादा मजबूत नजर आया और इसमें करीब 1.3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। मेटल इंडेक्स में लगभग 2 प्रतिशत की तेजी रही, जो वैश्विक संकेतों और चुनिंदा शेयरों में खरीदारी से समर्थित रही। इसके अलावा पीएसयू बैंक इंडेक्स में भी करीब 2 प्रतिशत की मजबूती दिखी, जिससे बैंकिंग स्पेस में सकारात्मक माहौल बना।

दूसरी ओर आईटी, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर और डिफेंस जैसे सेक्टरों में 0.5 से 1 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई, जो बताती है कि निवेशक फिलहाल जोखिम लेने से बच रहे हैं। बाजार की चौड़ाई कमजोर रही। कुल 4,347 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें 1,936 शेयरों में तेजी जबकि 2,252 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। 159 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए। 108 शेयरों ने 52-हफ्ते का उच्चतम स्तर छुआ, जबकि 195 शेयर 52-हफ्ते के निचले स्तर पर पहुंचे। अपर सर्किट में 185 और लोअर सर्किट में कई शेयर बंद हुए, जो बाजार में जारी अस्थिरता को दर्शाता है। कुल मिलाकर एक्सपायरी डे पर निवेशकों ने चुनिंदा सेक्टरों में खरीदारी की, लेकिन व्यापक बाजार में सतर्कता बनी रही।