Mithilesh Yadav
27 Nov 2025
Winter Health Tips : सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म और मजबूत रखने के लिए सही आहार का सेवन बेहद जरूरी है। इस मौसम में नट्स और ड्राई फ्रूट्स सबसे अच्छे पोषण स्रोत माने जाते हैं। खासकर बादाम और अंजीर, जो अपनी गर्म तासीर और पौष्टिक गुणों के लिए लोकप्रिय हैं। लेकिन अक्सर यह सवाल उठता है कि सुबह खाली पेट इन दोनों में से कौन सा ज्यादा फायदेमंद है।
बता दें कि, अंजीर आयरन का बेहतरीन स्रोत है। यह एनीमिया से जूझ रहे लोगों के लिए फायदेमंद है। इसके अलावा इसमें फाइबर, कैल्शियम, पोटैशियम, विटामिन बी और एंटीऑक्सीडेंट्स भी मौजूद हैं। सर्दियों में रोजाना अंजीर खाने से खून की कमी दूर होती है, पाचन बेहतर रहता है, कब्ज में राहत मिलती है और ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है। यह श्वसन प्रणाली को मजबूत करने में भी मदद करता है।
बादाम फाइबर, हेल्दी फैट, प्रोटीन, विटामिन ई और मैग्नीशियम का बेहतरीन स्रोत है। रोजाना बादाम खाने से याददाश्त तेज होती है, ऊर्जा बढ़ती है और लंबे समय तक पेट भरा महसूस होता है जिससे वजन नियंत्रण में मदद मिलती है। यह पाचन तंत्र को मजबूत रखने में भी सहायक है।
एक्सपर्ट के अनुसार, सुबह खाली पेट अंजीर या बादाम खाने से सबसे ज्यादा फायदा मिलता है। इसे रातभर भिगोकर खाएं। बादाम का छिलका उतारकर खाएं और अंजीर वैसे ही खाया जा सकता है। मात्रा में 4-5 बादाम और 2 अंजीर पर्याप्त है। ऐसा करने से पूरे दिन एनर्जी बनी रहती है, इम्यूनिटी मजबूत होती है और शरीर को गर्माहट और ताकत मिलती है। इसके अलावा सर्दियों में आपके शरीर की जरूरत के अनुसार चुनाव करें। एनीमिया या पाचन समस्याओं के लिए अंजीर, जबकि ऊर्जा और मस्तिष्क शक्ति के लिए बादाम सबसे अच्छा विकल्प है। सुबह खाली पेट भिगोकर खाकर आप इनका अधिकतम लाभ उठा सकते हैं।