Aditi Rawat
13 Nov 2025
Naresh Bhagoria
13 Nov 2025
कई बार हम पूरी मेहनत और तैयारी कर लेते हैं, लेकिन आखिरी वक्त में कुछ ऐसा हो जाता है कि पूरा प्लान बिगड़ जाता है। केन्या के रेमंड काहुमा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। वह दुनिया की सबसे बड़ी रोटी बनाने का सपना लेकर निकले थे, लेकिन वापस लौटे एक फटी हुई चपाती और ढेर सारे मजेदार कमेंट्स के साथ।
काहुमा की 200 किलो की चपाती दुनिया की सबसे बड़ी बन सकती थी, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। फिर भी उनकी कोशिश और हिम्मत ने करोड़ों लोगों के चेहरे पर मुस्कान ला दी। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर raymondkahuma नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।
युगांडा के कंटेंट क्रिएटर रेमंड काहुमा कोई आम शख्स नहीं है- वह पहले ही दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं। 2022 में उन्होंने दुनिया का सबसे बड़ा एग रोल बनाया था और 2023 में सिर्फ 3 मिनट 10 सेकंड में तीन चपातियां बनाकर रिकॉर्ड बनाया। इस बार उनका लक्ष्य था 200 किलो की विशाल चपाती, ताकि भारत के शेफ का 145 किलो वाला रिकॉर्ड टूट सके। इसके लिए काहुमा और उनकी टीम ने 4 दिन की तैयारी में करीब 8.16 लाख रुपये खर्च कर दिए।
[instagram-reels link="https://www.instagram.com/reel/DQ_u97uiBTg/?utm_source=ig_web_copy_link"]
इस मिशन के लिए 2 मीटर का विशाल तवा, खास चूल्हा, 20 लकड़ी के फ्लिप पैडल, मेटल फ्रेम और चार बोरी कोयला जुटाए गए। सबकुछ देखकर लग रहा था कि गिनीज टीम बस आने ही वाली है। आटा तवे पर फैल चुका था, गर्मी सही थी, टीम पूरी तरह तैयार थी- बस एक पलटना बाकी था।
जैसे ही 200 किलो की चपाती को 20 पैडल की मदद से पलटने की कोशिश हुई, वह इधर-उधर से फटने लगी। टीम ने उसे संभालने की पूरी कोशिश की, लेकिन विशाल चपाती टूटकर बिखर गई। रिकॉर्ड तो बना नहीं, मेहनत भी गई और पैसा भी, लेकिन वायरल वीडियो ने शायद थोड़ा दिलासा जरूर दे दिया।
वीडियो को 50 लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं। लोग काहुमा की मेहनत की तारीफ भी कर रहे हैं और मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “इतनी बड़ी चपाती बेली नहीं जाती भाई…फट ही जाएगी।” वहीं दूसरे ने कहा, “ये चपाती नहीं, एक थ्रिलर मूवी थी!”