ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

शिवपुरी : शातिर बाइक चोर पकड़ाया, 9 बाइक बरामद, चोरी की बाइक खरीदने वाले दो आरोपी भी गिरफ्तार

शिवपुरी। खनियाधाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक शातिर बाइक चोर को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से 9 चोरी की बाइक बरामद की हैं। यह बाइक अलग-अलग स्थानों से चुराई गई थीं और इनकी कुल कीमत लगभग 6 लाख रुपए आंकी जा रही है। पुलिस ने इस मामले में चोरी की बाइक खरीदने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

क्या था मामला?

खनियाधाना थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि 4 नवंबर को खनियाधाना कस्बे के निवासी बालिद अली की बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। इसी दौरान शनिवार को पुलिस को एक मुखबिर से सूचना मिली कि गुडर रोड नहर के पास एक युवक चोरी की बाइक बेचने की फिराक में खड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और वहां से एक बिना नंबर की बाइक के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया।

देखें वीडियो…

आरोपी की पहचान

गिरफ्तार आरोपी की पहचान दीपेश साहू (20), निवासी अछरौनी खनियाधाना के रूप में हुई। आरोपी के खिलाफ पहले भी 7 चोरी के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने पूछताछ में आरोपी से 8 अन्य बाइक चुराने की जानकारी हासिल की। आरोपी ने बताया कि वह इन बाइकों को अलग-अलग स्थानों से चुराता था और कुछ बाइकों को उसने राजेन्द्र जाटव और गोलू जाटव नामक व्यक्तियों को बेच दिया था।

पुलिस ने आरोपी दीपेश साहू के खेत से 6 चोरी की बाइक बरामद की हैं, जबकि अन्य दो बाइकों को राजेन्द्र जाटव और गोलू जाटव से बरामद किया गया। कुल मिलाकर 9 चोरी की बाइक बरामद की गई हैं।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज

खनियाधाना पुलिस ने दीपेश साहू, राजेन्द्र जाटव और गोलू जाटव के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों पर बाइक चोरी का आरोप है और उनका कनेक्शन खनियाधाना के अलावा बसई, पिछोर और चंदेरी जैसे स्थानों से भी जुड़ा हुआ है।

ये भी पढ़ें- Chhatarpur News : बीच बाजार गैस सिलेंडर में विस्फोट, महिला-बच्चे समेत 38 लोग झुलसे

संबंधित खबरें...

Back to top button