
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के डोडीआई गांव में शादी की खुशियों के बीच मातम पसर गया है। बारात के डीजे से बिजली का तार टकरा गया, जिससे बारात में चल रहे दो लोगों की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। जबकि तीन बाराती झुलस गए। घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। बारात अशोकनगर जिले के काकड़ी गांव से आई थी।
अशोकनगर जिले से आई थी बारात
जानकरी के अनुसार, अशोकनगर जिले के काकड़ी गांव से शिवम परिहार नाम के व्यक्ति की बारात शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के ग्राम डोडीआई में शुगर सिंह परिहार नाम के व्यक्ति के यहां आई थी। गुरुवार मध्य रात्रि में बारात निकलने के दौरान बिजली का एक तार ‘‘डीजे” से टकरा गया। इस वजह से करंट फैलने के कारण यह हादसा हुआ।
पुलिस के अनुसार, गुरुवार देर रात घटना में निकेश चंदेल (20) और रामकुमार केवट (18) की मौत हो गई। करंट से झुलसे आकाश, कल्पेश और मुनेश को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक दूल्हे के दोस्त थे।
लकड़ी से तार फिसलकर डीजे से टकराया
बताया जा रहा है कि रात 12 बजे के करीब बारात में शामिल बाराती डीजे पर बजते गानों के साथ आगे बढ़ रहे थे। तभी रास्ते में डीजे पर सवार एक युवक ने बिजली के तार को लकड़ी से ऊपर उठाया, लेकिन वह तार लकड़ी से फिसलकर डीजे से टकरा गया। इसके चलते डीजे सिस्टम पर करंट फेल गया। वहीं बारात में झूमकर नाचते हुए हादसे का शिकार सभी युवक हादसे के समय डीजे पर चढ़कर डांस कर रहे थे। डीजे पर चढ़े सभी युवक करंट में बुरी तरह से झुलस गए।