ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

Shivpuri Viral Video : मंडी उड़नदस्ता टीम पर बदमाशों का हमला, ASI जमकर पीटा, लात-घूंसे बरसाए

शिवपुरी। मध्य प्रदेश गुंडा-बदमाशों के खिलाफ चल रहे बुलडोजर अभियान के बावजूद उनके हौसले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा घटना शिवपुरी जिले से सामने आई है, जहां बेखौफ बदमाशों ने मंडी बोर्ड ग्वालियर की उड़नदस्ता टीम पर हमला कर दिया। मंडी एएसआई विकास शर्मा की जमकर पिटाई कर अधमरा छोड़कर भाग खड़े हुए। इस हमले में मंडी एएसआई को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। वहीं अब मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

मूंगफली से भरा ट्रक पकड़ा

दरअसल, ये घटना पुरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास हुई, जहां ग्वालियर चंबल संभाग की मंडी उड़नदस्ता टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बिना मंडी टैक्स के मूंगफली से भरे एक ट्रक को पकड़ा गया। ट्रक ड्राइवर के पास मंडी टैक्स का अनुज्ञा पत्र नहीं था। जब टीम कार्रवाई कर रही थी, तभी ट्रक को छुड़ाने के लिए ट्रांसपोर्टर अपने साथियों के साथ थार गाड़ी में आया और उन्होंने मंडी टीम पर हमला बोल दिया। हमले के दौरान अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई, लेकिन एक एएसआई विकास को हमलावरों ने पकड़ लिया और बेरहमी मारपीट की, लात-घूंसे मारे। एक हमलावर उसे जमीन पर पटककर ऊपर चढ़ गया। 4 लोगों ने कुर्सियों से इतना मारा कि कुर्सियां टूट गईं। एएसआई के साथी छिपकर उसे पिटता हुआ देखते रहे।

देखें वीडियो

पुलिस ने दर्ज किया मामला

लुकवासा चौकी पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया है। लुकवासा चौकी प्रभारी शिखा तिवारी ने बताया, जिस थार से बदमाश आए थे, वह दीपक तोमर के नाम से रजिस्टर्ड है। मंडी बोर्ड के एएसआई विकास शर्मा ने भी मारपीट करने वालों में दीपू तोमर का नाम बताया है। पुलिस ने दीपक उर्फ दीपू तोमर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने घायल एएसआई को कोलारस के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से एएसआई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल एएसआई विकास शर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान ट्रांसपोर्टर दीपू तोमर ट्रक को छुड़वाने आया था। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मारपीट की है।

ये भी पढ़ें- उज्जैन दीवार हादसा : परिजनों ने सड़क पर शव रखकर किया चक्काजाम, 50 लाख रुपए और सरकारी नौकरी की मांग

संबंधित खबरें...

Back to top button