‘चुरा के दिल मेरा' गाने पर शिल्पा और रवीना ने साथ लगाए ठुमके, 90s की यादें हुईं ताजा
Publish Date: 4 Sep 2021, 4:31 AM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन सुपर डांसर चैप्टर 4 के सेट पर अपने लोकप्रिय डांस नंबरों के हुक स्टेप्स करते नजर आए। हर हफ्ते शो में नए महमान आते हैं। इस हफ्ते डांस के मंच पर रवीना टंडन नजर आने वाली हैं। शो का एक प्रोमो सामने आया है जिसमें शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन चुरा के दिल मेरा गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं।
शिल्पा और रवीना का गजब का डांस
सोनी टीवी ने शो का नया प्रोमो शेयर करते हुए लिखा है, शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन आ रहे हैं बनाने आपको उनका दीवाना अपने इस सिजलिंग परफॉर्मेंस के साथ। वीडियो में शिल्पा ने लाल रंग की साड़ी पहनी हुई है। तो वहीं रवीना ने ब्लैक और ग्लोडन कलर की साड़ी कैरी की हुई है।
https://www.instagram.com/p/CTUpoTvKXSL/?utm_source=ig_web_copy_link
टीचर्स डे स्पेशल में आएंगी फराह
सुपर डांसर चैप्टर 4 के टीचर्स स्पेशल एपिसोड में फराह खान आने वाली हैं। टीचर्स डे स्पेशल में कंटेस्टेंट फराह खान और गीता कपूर के रिश्ते को लेकर भी एक एक्ट पेश करेंगे। यह दूसरी बार होगा जब फराह खान इस शो में नजर आएंगी। इससे पहले जब शिल्पा शेट्टी ने राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद शो से दूरी बनाई थी तब उनकी जगह एक एपिसोड में वो आईं थीं। अब वह एक बार फिर शो में नजर आने वालीं हैं।